नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचे हैं। सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में 37014.65 का ऊपरी स्तर छुआ है और फिलहाल 130.95 प्वाइंट की बढ़त के साथ 36977.93 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी ने भी 11172.20 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है और फिलहाल 35.40 प्वाइंट बढ़कर 11167.40 पर कारोबार कर रहा है।
अधिकतर सेक्टर इंडेक्स में मजबूती
बाजार में आज आईटी, मीडिया और मेटल इंडेक्स को छोड़ अधिकतर सेक्टर इंडेक्स में मजबूती देखी जा रही है, इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों पर भी दबाव है। हालांकी पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।
बढ़ने और घटने वाले शेयर
शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर अल्ट्राटेक सीमेंट, आयसर मोटर्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, भारती एयरटेल, आईटीसी, लार्सन एंड टूब्रो, इंडियाबुल हाउसिंग, यश बैंक, डॉ रेड्डी और इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा मजबूती है। घटने वाली कंपनियों में इंफ्राटेल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, हिंडाल्को, इंडियन ऑयल, टाटा स्टील और पावरग्रिड के शेयर आगे हैं।
बाजार की नजर इन कंपनियों पर
इस बीच बाजार की नजर आज उन कंपनियों के शेयरों पर है जिनके आज तिमाही नतीजे घोषित होंगे। आज भारती एयरटेल, बायोकॉन, कंटेनर कार्पोरेशन, डॉ रेड्डी, आईटीसी, मारुति, एसबीआई लाइफ, टाटा कॉफी, टाटा पावर और यश बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के जून तिमाही नतीजे घोषित होंगे। इन तमाम कंपनियों के नतीजे बाजार की चाल को प्रभावित कर सकते हैं।