नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस के जून तिमाही नतीजों से पहले आज शेयर बाजार में खरीदारी देखी जा रही है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 5 महीने की नई ऊंचाई पर पहुंच गया है, मंगलवार को सेंसेक्स ने एक बार फिर से 36000 के स्तर को पार किया है जो 31 जनवरी के बाद सबसे ऊपरी स्तर है, निफ्टी की बात करें तो वह भी 10900 के पार जाने मे कामयाब हुआ है। फिलहाल सेंसेक्स 131.19 प्वाइंट की बढ़त के साथ 36065.91 और निफ्टी 33.75 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10886.65 पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती ट्रेड में सेंसेक्स ने 36095.80 और निफ्टी ने 10902.75 का ऊपरी स्तर छुआ है।
शुरुआती कारोबार में बाजार में लगभग सभी सेक्टर इंडेक्स में मजबूती देखी जा रही है, सबसे ज्यादा बढ़त पीएसयू बैंक, रियल्टी और आईटी इंडेक्स में देखने को मिल रही है। आज देश की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस के जून तिमाही नतीजे घोषित होने हैं और टीसीएस के नतीजों से पहले पूरे आईटी इंडेक्स को सहारा मिल रहा है।
बढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी एचसीएल टेक, अडानी पोर्ट्स, हिंडाल्को, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा मोटर्स के शेयरों में देखी जा रही है। घटने वाली कंपनियों में यश बैंक, एक्सिस बैंक और वेदांत के शेयर आगे हैं।
टीसीएस के अलावा देश की दूसरी बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री है और आज रिलायंस इंडस्ट्री के शेयरों में भी जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर फिर से 1000 के स्तर को पार कर 1010 पर कारोबार कर रहा है।