नई दिल्ली। अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 307 अंक बढ़कर 26,544 पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 101 अंक की तेजी के साथ 8202 के स्तर पर पहुंच गया है।
Ford लॉन्च करेगी नई EcoSport, भारत में शायद न मिलें इस काम्पेक्ट SUV ये पांच अहम फीचर
फार्मा को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी
- एनएसई पर फार्मा इंडेक्स को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे है।
- बैंक निफ्टी 0.90 फीसदी बढ़कर 18400 के बेहद करीब पहुंच गया है।
- वहीं, ऑटो, मेटल और मीडिया इंडेक्स में एक फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है।
- साथ ही, रियल्टी और FMCG इंडेक्स में भी 0.75 फीसदी की तेजी है।
- एनएसई पर फार्मा इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ 10,819 के स्तर पर आ गया है।
डिजिटल और इंटरनेट बैंकिंग के दौर में धोखाधड़ी की संभावना है ज्यादा, इससे बचने के हैं ये 10 उपाय
मिडकैप और स्मॉलकैप में जोरदार तेजी
- एनएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।
- मिडकैप इंडेक्स एक फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी तक बढ़ गए है
निफ्टी के 50 में से 48 शेयरों में खरीदारी का रुझान
- निफ्टी के 50 में से 48 शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।
- पांच सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, अदानी पावर, यस बैंक और टाटा मोटर्स डीवीआर है।
- ये सभी शेयर 1-2 फीसदी तक उछल गए है।
- निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में मात्र 2 शेयर डॉ रेड्डीज और अरबिंदो फार्मा है।
- इन दोनों शेयरों में एक फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है।