Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स 230 और निफ्टी 70 अंक उछला, ल्यूपिन PNB और बलरामपुर चीनी के शेयर में 6% का बड़ा उछाल

सेंसेक्स 230 और निफ्टी 70 अंक उछला, ल्यूपिन PNB और बलरामपुर चीनी के शेयर में 6% का बड़ा उछाल

सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 232 अंक की तेजी के साथ 27507 के स्तर पर और एनएसई का इंडेक्स निफ्टी 70 अंक की बढ़त के साथ 8503 के स्तर पर पहुंच गया है

Ankit Tyagi
Published : November 07, 2016 9:42 IST
सेंसेक्स 230 और निफ्टी 70 अंक उछला, ल्यूपिन PNB और बलरामपुर चीनी के शेयर में 6% का बड़ा उछाल
सेंसेक्स 230 और निफ्टी 70 अंक उछला, ल्यूपिन PNB और बलरामपुर चीनी के शेयर में 6% का बड़ा उछाल

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन एशियाई बाजारों में खरीदारी लौटने से घरेलू शेयर बाजार बड़ी तेजी के साथ खुले है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है। बाजार की इस तेजी में निफ्टी 8500 के पार निकल गया है। वहीं सेंसेक्स ने भी 27500 के ऊपर की दस्तक दे दी है।

ये भी पढ़े: 15 साल में 55 हजार रुपए का निवेश ऐसे बन गया 8 करोड़, आपके पास भी हैं बड़ा मौका

बाजार का हाल

  • बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स फिलहाल (9:35 AM) 232 अंक की तेजी के साथ 27507 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
  • वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 70 अंक की बढ़त के साथ 8503 के स्तर पर पहुंच गया है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी

  • मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी आई है।
  • बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी की तेजी के साथ 13000 के पार पहुंच गया है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.5 फीसदी उछला है।
  • बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है।

Q2 Result Season: इन कंपनियों का मुनाफा 6 गुना तक बढ़ने की उम्मीद, बड़े रिटर्न के लिए लगाएं दांव

सेक्टर इंडेक्स का हाल

  • सोमवार के सत्र में फार्मा, मेटल, बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी आई है।
  • बैंक निफ्टी 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 19300 के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.2 फीसदी उछला है। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 2.8 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 1.75 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
  • बीएसई के कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 1.2 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.1 फीसदी की तेजी आई है।

ये भी पढ़े: हर महीने 500 रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम

ल्यूपिन समेत इन बड़े शेयरों में तेजी

  • सोमवार के सत्र में निफ्टी के बड़े शेयर ल्यूपिन, अरविंदो फार्मा, अदानी पोर्ट्स, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और इंफोसिस 6-1.3 फीसदी तक चढ़ गए हैं।
  • हालांकि दिग्गज शेयरों में एचयूएल, एशियन पेंट्स, भारती इंफ्राटेल, बजाज ऑटो, हीरो मोटो, टीसीएस और भारती एयरटेल 1.1-0.3 फीसदी तक गिरे हैं।
  • मिडकैप शेयरों में श्रीराम सिटी, पिरामल एंटरप्राइजेज, ओरिएंटल बैंक, इंडियन बैंक और जीई टीएंडडी सबसे ज्यादा 2.9-2.2 फीसदी तक बढ़े हैं।
  • स्मॉलकैप शेयरों में पोकरण, फेडरल-मोगल, ओके प्ले, होंडा सिएल और शालीमार पेंट्स सबसे ज्यादा 9.9-7.7 फीसदी तक चढ़े हैं।

 ये भी पढ़े:सितंबर तिमाही में इन कंपनियों के मुनाफे में लौटने की उम्मीद, मोटे रिटर्न के लिए शेयरों में करें निवेश

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement