Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स ने लगाई डबल सेंचुरी निफ्टी 50 अंक के पार पहुंचा, बैंकिंग और मेटल में सबसे ज्यादा खरीदारी

सेंसेक्स ने लगाई डबल सेंचुरी निफ्टी 50 अंक के पार पहुंचा, बैंकिंग और मेटल में सबसे ज्यादा खरीदारी

गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में शानदार डबल सेंचुरी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 200 अंक की बढ़त के साथ 28190 पर पहुंच गया है।

Ankit Tyagi
Updated : October 20, 2016 13:56 IST
सेंसेक्स ने लगाई डबल सेंचुरी निफ्टी 50 अंक के पार पहुंचा, बैंकिंग और मेटल में सबसे ज्यादा खरीदारी
सेंसेक्स ने लगाई डबल सेंचुरी निफ्टी 50 अंक के पार पहुंचा, बैंकिंग और मेटल में सबसे ज्यादा खरीदारी

नई दिल्ली। गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में शानदार बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स  फिलहाल (10:15 AM) 200 अंक की बढ़त के साथ 28190 पर पहुंच गया है। वहीं, एनएसई का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 60 अंक बढ़कर 8715 पर है।

सितंबर तिमाही में इन कंपनियों के मुनाफे में लौटने की उम्मीद, मोटे रिटर्न के लिए शेयरों में करें निवेश

बाजार में चौतरफा खरीदारी

  • बाजार में चौतरफा खरीदारी के माहौल के बीच छोटे और मझोले शेयर भी बाजार को अच्छा सपोर्ट दे रहे हैं।
  • आज के कारोबार में मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।
  • बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.6 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

ये भी पढ़े:रिजल्ट्स सीजन के लिए ये हैं 6 बेस्ट शेयर, दो महीने में 50% से ज्यादा के रिटर्न की उम्मीद

बैंक निफ्टी में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी

  • बैंक निफ्टी 1.1 फीसदी की बढ़ते के साथ 19630 के स्तर के आसपास दिख रहा है।
  • बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
  • मेटल, ऑटो, रियल्टी और आईटी इंडेक्स में ज्यादा बढ़त दिखाई दे रही है।
  • मेटल इंडेक्स 0.7 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.6 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 1.1 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.2 फीसदी, एफएमसी इंडेक्स 0.3 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.2 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement