Sunday, September 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार में लौटी खरीदारी, सेंसेक्स 171 और निफ्टी 40 अंक उछला, बैंकिंग शेयरों में जोरदार उछाल

शेयर बाजार में लौटी खरीदारी, सेंसेक्स 171 और निफ्टी 40 अंक उछला, बैंकिंग शेयरों में जोरदार उछाल

सेंसेक्स फिलहाल (9:30 AM) 171 अंक बढ़कर 26,473 पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 40 अंक बढ़कर 8144 पर कारोबार है।

Ankit Tyagi
Published on: November 16, 2016 9:45 IST
शेयर बाजार में लौटी खरीदारी, सेंसेक्स 171 और निफ्टी 40 अंक उछला, बैंकिंग शेयरों में जोरदार उछाल- India TV Paisa
शेयर बाजार में लौटी खरीदारी, सेंसेक्स 171 और निफ्टी 40 अंक उछला, बैंकिंग शेयरों में जोरदार उछाल

नई दिल्ली। बुधवार के सत्र घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स  सेंसेक्स फिलहाल (9:30 AM) 171 अंक बढ़कर 26,473 पर और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 40 अंक बढ़कर 8144 पर कारोबार है।

ये भी पढ़े: हर महीने 500 रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम

फार्मा को छोड़ अन्य सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी

  • एनएसई पर फार्मा इंडेक्स को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है।
  • बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मेटल और FMCG इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है।
  • एनएसई का फार्मा इंडेक्स 1 फीकदी गिरकर 10,632 के स्तर पर आ गया है।

निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में खरीदारी का रुझान

  • निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में आज खरीदारी का रुझान देखने को मिल रहा है।
  • जी एंटरटेनमेंट, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, टीसीएस और ICICI बैंक में 2-4 फीसदी तक की तेजी है।
  • अरबिंदो फार्मा, ल्यूपिन, कोटक महिंद्रा बैंक, सिप्ला और टाटा मोटर्स डीवीआ 3 फीसदी तक लुढ़क गए है।

ब्याज दरों में हो सकती है कटौती, मुद्रास्फीति RBI के 2017 लक्ष्य से नीचे रहने का अनुमान

एशियाई बाजारों का हाल

  • जापान का बेंचमार्क इंडेक्स निक्केई 1.2 फीसदी बढ़कर 17885 के स्तर के करीब है।
  • सिंगापुर का बेंचमार्क इंडेक्स स्ट्रेट्स टाइम्स 0.3 फीसदी बढ़कर 2810 के स्तर पर पहुंच है।
  • हांगकांग का बेंचमार्क इंडेक्स हैंगसेंग 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 22460 पर है।
  •  ताइवान का बाजार करीब 1 फीसदी मजबूती के साथ 9015 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है।
  • दक्षिण कोरिया इंडेक्स कोस्पी 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 1985 के आसपास नजर आ रहा है।
  • चीन का बेंचमार्क इंडेक्स शंघाई कम्पोजिट 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 3200 के स्तर पर आ गया है।

अमेरिकी बाजार में लगातार 7वें दिन रही तेजी

  • ग्लोबल बाजार में ट्रंप रैली बरकरार है। मंगलवार के सत्र में में डाओ में लगातार 7वें दिन तेजी देखने को मिली। बीते सत्र में एनर्जी शेयरों में 2.5 फीसदी का उछाल देखने को मिला।
  • वहीं टेक शेयरों में अच्छी रिकवरी देखने के मिली। इसके अलावा कल कच्चे तेल में भी रिकवरी हुई और सोने कीमतों में 6 फीसदी का उछाल आया। इस बीच ओपेक बैठक में उत्पादन कटौती पर सहमति बनने की उम्मीद बढ़ी है।
  • मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 54.37 अंक बढ़कर 18923.06 पर बंद हुआ ।

अब आगे क्या

  • वैश्विक वित्तीय सेवा क्षेत्र की कंपनी एचएसबीसी (HSBC) ने साल के अंत यानि दिसंबर 2016 के लिए अपने 29,000 अंक के सेंसेक्स के लक्ष्य को कायम रखा है।
  • डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद शेयर बाजारों में व्याप्त अनिश्चितता तथा भारत सरकार द्वारा 500 और 1,000 के नोट को बंद करने के फैसले के बावजूद एचएसबीसी ने सेंसेक्स के अपने लक्ष्य को बरकरार रखा है।
  • इसके साथ ही HSBC ने दिसंबर, 2017 के अंत तक के लिए सेंसेक्स के अपने 32,400 अंक के लक्ष्य को भी बरकरार रखा है।
  • उसका मानना है कि पिछले सप्ताह दो प्रमुख घटनाक्रमों का प्रभाव लघु अवधि के लिए रहेगा क्‍योंकि देश की बुनियाद मजबूत है।
  • एचएसबीसी ने आज एक नोट में कहा, यदि कुछ उतार-चढ़ाव रहता है तो भारत इसमें अन्य एशियाई बाजारों की तुलना में कम फंसेगा।
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार हालिया बड़े नोटों को बंद करने के फैसले से कालेधन पर अंकुश लगेगा जो एक सकारात्मक कदम होगा।
  • इससे लघु अवधि में कुछ अड़चन आएगी क्‍योंकि भारत एक नकदी आधारित अर्थव्यवस्था है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement