नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। एशियाई बाजारों से मिले दमदार संकेतों के चलते बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 150 अंक बढ़कर 26501 पर पहुंच गया है। वहीं, एनएसई के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी में 50 अंक की तेजी है। निफ्टी ने 8175 के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर दिया है। साथ ही, चुनिंदा मिडकैप शेयर गणेश हाउसिंग और जय कॉर्प 15 फीसदी तक बढ़ गए है।
IT, फार्मा को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी
- एनएसई पर बैंकिंग, ऑटो, मेटल और FMCG शेयरों में खरीदारी लौटने से ये सभी प्रमुख इंडेक्स एक फीसदी तक बढ़ गए है।
- जबकि, IT और फार्मा इंडेक्स में 0.25 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है।
निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में खरीदारी
- निफ्टी के 50 शेयरों में 38 शेयरों में खरीदारी का रुझान देखने को मिल रहा है। जबकि, 13 शेयरों में गिरावट का रुख है।
- निफ्टी के पांच सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयर आयशर मोटर्स, Idea, HDFC, कोल इंडिया और मारुति है।
- ये सभी शेयर 2-3 फीसदी तक उछल गए है।
- जबकि, ल्यूपिन, TCS, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक और HUL में एक फीसदी तक की गिरावट है।
अब क्या करें निवेशक
- एल्टामाउंट कैपिटल मैनेजमेंट के मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश दीवान का कहना है कि सराकर के रुख के बाद सरकारी कंपनियां पर काफी दबाव होने की गुजाइंश है।
- जिस तरह से लोगों को बोनस के एलानकी उम्मीद थी उस प्रकार ना करते हुए सरकार ने अपने फैसले को पूरा करने की कोशिश की है।
- ऑयल सेक्टर में लंबी अवधि का नजरिया रख दाव लगाना हो तो इस सेक्टर में ईआईएल काफी बेहतर है। जिसके चलते इसमें खरीदारी करने की सलाह होगी।
- पीएम नरेन्द्र मोदी गरीब कल्याण योजना के तहत मन इंफ्रा, एआरएसएस इंफ्रा जैसी कंपनियां अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर की रुप- रेखा बदल सकती है। लेकिन इनमें खरीदारी ना करते हुए एनसीसी, आईटीडी सिमीटेशन में खरीदारी करने की राय होगी।
- पावर ग्रिड में तेजी की संभावनाएं है लिहाजा इसमें खरीदारी की जा सकती है।
FMCG में खरीदारी लौटने की उम्मीद
- मार्केट एक्सपर्ट निपुण मेहता का कहना है कि सीआरआर का इपेक्ट बैंकों पर छोटी अवधि के लिए हो सकता है। साथ ही बाजार उम्मीद कर रहा है कि आरबीआई पॉलिसी में कुछ बदलाव भी लाएं जाएंगे।
- इसका असर प्राइवेट सेक्टर औप पीएसयू बैंकिग सेक्टर पर देखने को मिल सकता है लेकिन इसका असर कितना होगा यह कहना मुश्किल है।
- FMCG सेक्टर में गिरावट के बाद अब कुछ तेजी की उम्मीद है। हालांकि इनमें 25-30 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन इस सेक्टर में हर गिरावट पर खरीदारी करने का बेहतर मौका है।