नई दिल्ली। मंगलवार के कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 125 और निफ्टी 35 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है। बैंकिंग, फार्मा और मेटल शेयरों में तेजी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंच गए है।
सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार दूसरे दिन तेजी
- शेयर बाजार में सोमवार से शुरू हुई तेजी लगातार दूसरे दिन भी जारी है।
- सुबह 9:40 बजे तक सेंसेक्स 125 अंक बढ़कर 25362 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी 35 अंक बढ़कर 8772 पर है।
बैंकिंग, फार्मा और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी
- एनएसई पर मेटल, बैंकिंग और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है।
- ये तीनों इंडेक्स आधा फीसदी तक उछल गए है
- विदेशी ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने मेटल कंपनियों पर जारी रिपोर्ट में कई कंपनियों के शेयरों के लक्ष्य को 40 फीसदी तक बढ़ा दिया है।
निफ्टी के 37 शेयरों में खरीदारी का रुझान
- निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में खरीदारी का रुझान देखने को मिल रहा है।
- सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी, गेल, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा पावर और बीपीसीएल है।
- इन सभी शेयरों में 1-3 फीसदी तक का उछाल है।
- वहीं, जी इंटरटेनमेंट, कोल इंडिया, भारती एयरटेल में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट है।