Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स ने लगाई सेंचुरी, निफ्टी 20 अंक उछला, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का रुझान

सेंसेक्स ने लगाई सेंचुरी, निफ्टी 20 अंक उछला, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का रुझान

बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 106 अंक की बढ़त के साथ 25871 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक बढ़कर 7948 पर है।

Ankit Tyagi
Published on: November 22, 2016 10:02 IST
सेंसेक्स ने लगाई सेंचुरी, निफ्टी 20 अंक उछला, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का रुझान- India TV Paisa
सेंसेक्स ने लगाई सेंचुरी, निफ्टी 20 अंक उछला, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का रुझान

नई दिल्ली। सोमवार की भारी गिरावट के बाद आज बाजार की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई है। फिलहाल (10:00 AM) बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 106 अंक की बढ़त के साथ 25871 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक की बढ़त के साथ 7950 के स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि दिग्गज शेयरों के साथ ही आज के कारोबार में मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई के मिड कैप इंडेक्स में 1.1 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स में 1.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

बैंकिंग शेयरों में तेजी

  • बैंकिंग शेयरों में भी आज अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।
  • बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ 18600 के आसपास दिख रहा है।
  • बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। ॉ
  • चौतरफ मजबूती के इस माहौल में निफ्टी के मेटल, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा मजबूती देखने को मिल रही है।
  • निफ्टी का मेटल इंडेक्स 2.1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 1.4 फीसदी, आईटी इंडेक्स करीब 1 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

बाजार पर बिकवाली हावी

  • क्राफ्ट वेल्थ मैनेजमेंट के एमडी आशीष कुकरेजा का कहना है कि इस समय बाजार पर बिकवाली का दौर काफी हावी हो रहा है।
  • एफआईआई की बिकवाली एक स्तर से दूसरे स्तर पर जा रही है।
  • बाजार किसी पॉजिटीव खबर को भी कंसीडर नहीं कर रहा है।
  • निवेशकों को इस समय रुरल थीम पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए, क्योंकि सबसे पहले कमाई के मौके यहां पर ही मिलेंगे।
  • वहीं कुछ उमदा माइक्रो फाइनेंस कंपनियों पर भी 3-6-12 महीने के लिहाज से दांव लगा सकते हैं।
  • अगर माइक्रो फाइनेंस सेक्टर में कोई एक शेयर चुनना हो तो वो भारत फाइनेंस इन्क्लुजन होगा।
  • निवेशक हर गिरावट पर पीएनबी गिल्ट्स का शेयर भी खरीद सकते हैं। वहीं अब चीनी शेयरों में यहां से भारी बिकवाली आने की संभावना कम है।

एक्सपर्ट्स की राय

  • एचआरवीबी क्लाइंट सॉल्यूशंस के चीफ एक्जिक्यूटिव टी एस हरिहर का कहना है कि मध्यम अवधि में भारतीय बाजार पर आउटलुक निगेटीव है।
  • भारत की कंज्म्पशन स्टोरी खत्म हो चुकी है। और अब बाजार में यहां से काफी गिरावट की संभावना है।
  • निफ्टी में 6850 तक के स्तर आने की आशंका हैं।
  • निवेशक आईटी और फार्मा सेक्टर पर पैसा लगा सकते हैं। वहीं कुछ हद तक ऑटो एंसिलिरी कंपनियों पर भी फोकस कर सकते हैं।
  • आईटी सेक्टर में इंफोसिस, टीसीएस यहां से कम से कम 15 फीसदी तक का अपसाइड जरुर दे सकते हैं। महंगे वैल्यूएशन वाले शेयरों में गिरावट और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement