Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. कमजोर मानसून की चिंता से फिसले शेयर बाजार, सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 200 अंक नीचे

कमजोर मानसून की चिंता से फिसले शेयर बाजार, सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 200 अंक नीचे

इस साल कमजोर मानसून रहने की चिंता से घरेलू शेयर बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है। इसीलिए, सेंसेक्स और निफ्टी अब दिन के निचले स्तर पर आ गए है।

Ankit Tyagi
Updated : April 18, 2017 13:40 IST
कमजोर मानसून की चिंता से फिसले शेयर बाजार, सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 200 अंक नीचे
कमजोर मानसून की चिंता से फिसले शेयर बाजार, सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 200 अंक नीचे

नई दिल्ली। इस साल कमजोर मानसून रहने की चिंता से घरेलू शेयर बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है। इसीलिए, सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती तेजी के बाद अब दिन के निचले स्तर पर आ गए है। सेंसेक्स दिन के ऊपरी स्तर से 200 और निफ्टी 60 अंक लुढ़क गया है।फिलहाल (1:40PM) BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स अब महज 115 अंक बढ़कर 29436 पर है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 29 अंक बढ़कर 9166 के स्तर पर है। आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) मंगलवार को पहला मानसून का अनुमान जारी करेगा।

स्काईमेट ने लगाया कमजोर मानसून का अनुमान

2017 के मॉनसून को लेकर पहला अनुमान सामने आ गया है। स्काईमेट ने इस बार कमजोर मॉनसून का अनुमान जताया है। इस बार मॉनसून में औसत (LPA) के 95 फीसदी ही बारिश का अनुमान है। लंबी अवधि का औसत जून से लेकर सितंबर तक चार महीने के दौरान हुई बारिश से निकाला जाता है। भारत के मॉनसून के लिए यह LPA 887 एमएम है और इस बार इससे कम बारिश की आशंका है। इसके अलावा ‘एल नीन्यो’ की भी आशंका जताई गई है।

स्काईमेट का यह अनुमान भारत के लिए चिंतित करने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में होने वाली 70 फीसदी बारिश इन्हीं 4 महीनों के दौरान होती है। भारत की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था के लिए भी यह संकेत खतरनाक है, क्योंकि खरीफ की फसल की बुआई इसी बारिश के भरोसे होती है।

ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के डायरेक्टर संदीप जैन का कहना है कि

मौजूदा समय में बाजार में कई तरह की खराब खबरें सुनाई दी रही है लेकिन बाजार में निचले स्तर से खरीदारी होती हुई नजर आ रही है। हालांकि बाजार की इस चाल को देखते हुए कहा जा सकता है कि कहीं ना कहीं रिस्क बनती नजर दिखाई दे रही है। लेकिन फिर भी बाजार में कुछ चुनिंदा शेयर बेहतर कारोबार करते नजर आ रहे है। लिहाजा इस बाजार में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति बना बाजार में निवेश कर सकते है।

यह भी पढ़े: एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया मंगलवार को 1 पैसा मजबूत होकर 64.50 पर खुला

अब क्या करें निवेशक

जियोजित बीएनपी पारिबा के गौरांग शाह का कहना है कि हाउसिंग सेक्टर में उन निवेशकों को निवेश करने की सलाह होगी जो लंबी अवधि का नजरिया रखते है और उनमें जोखिम लेने की थोड़ी क्षमता हो। इस सेक्टर में शोभा, ओबरॉय रिएलटी में निवेश करने की सलाह होगी।

प्रिसिजन इन्वेस्टमेंट के सीएमडी किरण जाधव का कहना है कि सेंचुरी टेक्सटाइल में बीते कुछ समय से काफी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। लिहाजा इसमें 1100 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1160 रुपये के लक्ष्य के लिए पोजिशनल नजरिया रख खरीदारी करने की सलाह होगी।

नतीजों के पहले औऱ बाद में किसी भी सेक्टर और स्टॉक्स में कुछ समय के लिए अनिश्चितता का माहौल बना होता है। इंफोसिस के नतीजें के बाद इसमें काफी गिरावट देखने को मिली थी। वहीं टीसीएस में काफी अच्छा बेंस बना हुआ है। लिहाजा टीसीएस में 2400 की कॉल खरीदें 15 रुपये के भाव से जिसमें अधिकतम जोखिम 3750 रुपए का हो।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement