नई दिल्ली। इस हफ्ते लगातार तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। RIL समेत सरकारी कंपनियों के शेयरों में जोरदार खरीदारी से बाजार को सहारा मिल रहा है। फिलहाल BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 50 अंक बढ़कर 28812 पर पहुंच गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15 अंक बढ़कर 8900 के पार पहुंच गया है। वहीं, Reliance Jio के टैरिफ प्लान शुरू होने की खबर के बाद RIL के शेयर में 10 फीसदी का बड़ा उछला है। शेयर 8 साल के ऊपरी स्तर पर है।
यह भी पढ़े: Double Benefit: इन छोटी कंपनियों ने निवेशकों को किया मालामाल, अब ऐसे कमाए डबल मुनाफा
शेयर बाजार में आगे क्या
रिस्क कैपिटल एडवाइजर्स के डी डी शर्मा का कहना है कि एक्सपायरी के समय में बाजार में उतार-चढ़ाव होना स्वाभाविक होता है। लेकिन मौजूदा समय में बाजार में तेजी की पूरी संभावनाएं बनी हुई है। बीते कुछ दिनों से बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ होती है फिर अंत में जाकर बाजार में खरीदारी हावी होती है। इससे उम्मीद लगाई जा सकती है कि बाजार में तेजी बरकरार रह सकती हैं। अगर बाजार में आनेवाले समय में भी तेजी बरकरार रहती है तो निफ्टी 8950 के स्तर आसानी से देखऩे को मिल सकती है।
यह भी पढ़े: Good Opportunity: बड़े निवेशक कर रहे है इन 10 शेयरों में जमकर खरीदारी, आप भी दांव लगाकर उठा सकते हैं फाय
यहां रखें नजर
एक्सिस बैंक लेकर अटकलें तेज
- एक्सिस बैंक में सरकारी हिस्सा खरीदने के लिए कई और दावेदार सामने आ गए हैं।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोटक महिंद्रा बैंक के बाद अब ICICI बैंक और HDFC बैंक भी इस रेस में शामिल हो गए हैं।
- साथ ही, हिस्सा बिक्री की प्रक्रिया के लिए बोली लगाने की मांग भी की जा रही है।
- हालांकि सरकार ने इस खबर का खंडन किया है।
- आपको बता दें कि एक्सिस में एलआईसी की हिस्सेदारी 14.5 फीसदी, एसयूयूटीआई की हिस्सेदारी 12 फीसदी, जीआईसी की हिस्सेदारी 1.74 फीसदी और न्यू इंडिया की हिस्सेदारी 1.14 फीसदी है।
यह भी पढ़े: सरकार के फैसले से इन शेयरों में 20% की जोरदार तेजी, जानिए अब क्या करें निवेशक