मुंबई। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में बड़ा उछाल देखने को मिला। ब्लूचिप कंपनियों आईटीसी, टाटा स्टी और अडानी पोर्ट्स जैसे शेयरों में मजबूत खरीदारी की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी 1.5 प्रतिशत से अधिक तक उछल गए। दिसंबर महीने की एक्सपायरी से पहले बाजार में तेजी आने से सभी इसे नए साल के शुभ संकते मान रहे हैं।
30 शेयरों वाला बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स मंगलवार को 406.34 अंक (1.57 प्रतिशत) चढ़कर 26,213.44 अंक पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 124.6 अंक (1.58 प्रतिशत) चढ़कर 8,032.85 अंक पर बंद हुआ।
- बीएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में एफएमसीजी इंडेक्स सबसे ज्यादा 2.55 फीसदी उछला। इसके बाद मेटल इंडेक्स में 2.46 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.05 फीसदी और हेल्थेकेयर 1.3 प्रतिशत उछले।
- सेंसेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज करने वाले पांच शेयरों में आईटीसी(4.02 फीसदी), टाटा स्टील (3.23 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (2.87 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.25 फीसदी) और ल्यूपिन (2.13 फीसदी) शामिल हैं। गेल में 0.95 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
- पिछले नौ सत्रों में से आठ सत्र गिरावट भरे रहे, इसकी वजह एफआईआई की बिकवाली और नोटबंदी रहे।
- इससे पहले सोमवार को सरकार द्वारा निवेशकों पर भारी टैक्स लगाने की खबरों के बीच गिरावट आई थी।