Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. FPI पर से सरचार्ज वापस होने से सेंसेक्‍स 793 अंक उछला, निफ्टी ने छुआ 11,000 का स्‍तर

FPI पर से सरचार्ज वापस होने से सेंसेक्‍स 793 अंक उछला, निफ्टी ने छुआ 11,000 का स्‍तर

बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: August 26, 2019 17:11 IST
Sensex soars 793 pts on FPI surcharge rollback- India TV Paisa
Photo:SENSEX SOARS 793 PTS ON F

Sensex soars 793 pts on FPI surcharge rollback

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 792.96 अंकों की तेजी के साथ 37,494.12 पर और निफ्टी 228.50 अंकों की तेजी के साथ 11,057.85 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 662.79 अंकों की तेजी के साथ 37,363.95 पर खुला और 792.96 अंकों या 2.16 फीसदी तेजी के साथ 37,494.12 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,544.48 के ऊपरी स्तर और 36,492.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 207.43 अंकों की तेजी के साथ 13,409.51 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 200.99 अंकों की तेजी के साथ 12,387.10 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 170.95 अंकों की तेजी के साथ 11,000.30 पर खुला और 228.50 अंकों या 2.11 फीसदी तेजी के साथ 11,057.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,070.30 के ऊपरी और 10,756.55 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। तेजी वाले सेक्टरों में वित्त (3.86 फीसदी), रियल्टी (3.60 फीसदी), बैंकिंग (3.57 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.84 फीसदी) और औद्योगिक (2.37 फीसदी) प्रमुख रूप से शामिल रहे। बीएसई के सिर्फ एक सेक्टर धातु (1.12 फीसदी) में गिरावट रही।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement