मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 792.96 अंकों की तेजी के साथ 37,494.12 पर और निफ्टी 228.50 अंकों की तेजी के साथ 11,057.85 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 662.79 अंकों की तेजी के साथ 37,363.95 पर खुला और 792.96 अंकों या 2.16 फीसदी तेजी के साथ 37,494.12 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,544.48 के ऊपरी स्तर और 36,492.65 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 207.43 अंकों की तेजी के साथ 13,409.51 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 200.99 अंकों की तेजी के साथ 12,387.10 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 170.95 अंकों की तेजी के साथ 11,000.30 पर खुला और 228.50 अंकों या 2.11 फीसदी तेजी के साथ 11,057.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,070.30 के ऊपरी और 10,756.55 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। तेजी वाले सेक्टरों में वित्त (3.86 फीसदी), रियल्टी (3.60 फीसदी), बैंकिंग (3.57 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.84 फीसदी) और औद्योगिक (2.37 फीसदी) प्रमुख रूप से शामिल रहे। बीएसई के सिर्फ एक सेक्टर धातु (1.12 फीसदी) में गिरावट रही।