मुंबई। डॉलर के मुकाबले रुपए के अगस्त के बाद पहली बार 70 से नीचे जाने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 50 डॉलर प्रति बैरल से नीचे खिसकने की वजह से भारतीय शेयर बाजारों में आज जोरदार बढ़त रही। गुरुवार को बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स लगातार चौथे दिन हरे निशान में बंद हुआ। गुरुवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 453.46 अंक चढ़कर 36,170.41 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 129.85 अंक बढ़कर 10,858.70 अंक पर बंद हुआ। एफएंडओ एक्सपायरी वाले दिन शेयर बाजारों में तेजी आना आगे के लिए एक शुभ संकेत है।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के नरम रुख वाली टिप्पणी के बाद वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख से निवेशक धारणा मजबूत हुई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कारोबार के दौरान 74 पैसे उछलकर 69.88 पर पहुंच गया जो तीन महीने का उच्च स्तर है। निर्यातकों की डालर बिकवाली और कच्चे तेल के दाम में नरमी से रुपए में मजबूती आई। एमके वेल्थ मैनेजमेंट के शोध प्रमुख जोसेफ थॉमस ने कहा कि ब्रेंट क्रूड के भाव में नरमी तथा रुपए में मजबूती से शेयर बाजार में तेजी रही।
विश्लेषकों के अनुसार इस सप्ताहांत जी-20 बैठक में वैश्विक व्यापार तनाव में किसी प्रकार की नरमी से वैश्विक धारणा और मजबूत होगी। लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में बजाज आटो, कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, वेदांता, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, एचडीएफसी, आईटीसी, टाटा स्टीज और टाटा मोटर्स 5 प्रतिशत तक मजबूत हुए। हालांकि दूसरी तरफ आएनजीसी, पावरग्रिड, एनटीपीसी, इन्फोसिस, यस बैंक और सन फार्मा 1.33 प्रतिशत तक की गिरावट आई।
वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में कोस्पी 0.28 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.39 प्रतिशत मजबूत हुए। हालांकि हांगकांग का हैंग सेंग 0.87 प्रतिशत तथा शंघाई कंपोजिट सूचकांक 1.32 प्रतिशत नीचे आये। यूरोप में शुरूआती कारोबार में फ्रैंकफर्ट का डीएएक्स 0.60 प्रतिशत तथा पेरिस का सीएसी 40, 0.80 प्रतिशत मजबूत हुआ। लंदन का एफटीएसई 0.58 प्रतिशत लाभ में रहा।