Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Sensex 266 अंक हुआ मजबूत, अमेरिका में ब्‍याज दर घटने के संकेत से वैश्विक धारणा हुई मजबूत

Sensex 266 अंक हुआ मजबूत, अमेरिका में ब्‍याज दर घटने के संकेत से वैश्विक धारणा हुई मजबूत

बजट के बाद पहली बार घरेलू बाजार मजबूती के साथ खुला। इसका कारण एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 11, 2019 17:18 IST
Sensex soars 266 pts as dovish Fed lifts global equities- India TV Paisa
Photo:SENSEX SOARS

Sensex soars 266 pts as dovish Fed lifts global equities

मुंबई। वैश्विक बाजार में मजबूत रुख बीच धातु, वाहन और वित्तीय कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में बीएसई सेंसेक्स 266 अंक मजबूत हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के इस महीने के अंत में नीतिगत दर में कटौती के संकेत से वैश्विक धारणा मजबूत हुई। 

कारोबार के दौरान 335 अंक चढ़ने के बाद 30 शेयरों वाला सूचकांक 266.07 अंक यानी 0.69 प्रतिशत मजबूत होकर 38,823.11 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक ऊंचे में 38,892.50 तथा नीचे में 38,631.31 तक गया। 

इसी प्रकार, नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 84 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,582.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11,519.50 अंक से 11,599 के दायरे में रहा। सेंसेक्स के शेयरों में हीरो मोटो कॉर्प सर्वाधिक लाभ में रहा। यह 4.46 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, वेदांता, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी 3.63 प्रतिशत तक मजबूत हुए। 

वहीं दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, यस बैंक, टीसीएस, एलएंडटी, एक्सिस बैंक तथा एनटीपीसी 1.27 तक नीचे आए। आनंद रठी शेयर्स एंड स्टाक ब्रोकर्स के बुनियादी शोध (निवेश सेवा) प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि बजट के बाद पहली बार घरेलू बाजार मजबूती के साथ खुला। इसका कारण एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख था। अमेरिका में कमजोर आर्थिक आंकड़े के बाद फेडरल रिजर्व के जल्दी ही ब्याज दर में कटौती के संकेत के बाद एशियाई बाजारों में तेजी आई।  

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी का रुख था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement