Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. F&O expiry के दिन Sensex में आई 324 अंकों की गिरावट, Nifty हुआ 11,650 अंक से नीचे बंद

F&O expiry के दिन Sensex में आई 324 अंकों की गिरावट, Nifty हुआ 11,650 अंक से नीचे बंद

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सकारात्मक रुख के साथ खुलने के बाद अंतिम आधे घंटे में चले बिकवाली के सिलसिले से दबाव में आ गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 25, 2019 18:39 IST
Sensex slumps 324 pts; Nifty drops below 11,650 on F&O expiry
Photo:SENSEX SLUMPS 324 PTS

Sensex slumps 324 pts; Nifty drops below 11,650 on F&O expiry

मुंबई। ऑटो, मेटल, एनर्जी और फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से गुरुवार को बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्स 324 अंक टूट गया। कच्चे तेल के दाम बढ़ने और रुपए में कमजोरी के रुख से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का शेयर 2.23 प्रतिशत टूट गया। मारुति का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 4.6 प्रतिशत घटकर 1,795.6 करोड़ रुपए पर आ गया। 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सकारात्मक रुख के साथ खुलने के बाद अंतिम आधे घंटे में चले बिकवाली के सिलसिले से दबाव में आ गया। अंत में सेंसेक्स 323.82 अंक या 0.83 प्रतिशत के नुकसान से 38,730.86 अंक पर बंद हुआ। अप्रैल माह के वायदा एवं विकल्प खंड में निपटान की वजह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 84.35 अंक या 0.72 प्रतिशत के नुकसान से 11,641.80 अंक पर बंद हुआ। 

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, वेदांता, मारुति, एसबीआई, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, सनफार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक और इंफोसिस के शेयर 2.89 प्रतिशत तक टूट गए।

वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, टीसीएस और बजाज ऑटो के शेयरों में 2.08 प्रतिशत का लाभ रहा। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के एवीपी (डेरिवेटिव्स) राहुल मिश्रा ने कहा कि माह के दौरान बाजार नई ऊंचाई पर पहुंचे लेकिन उच्चस्तर पर मुनाफा काटे जाने की वजह से वे इस पर टिक नहीं सके। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement