मुंबई। ऑटो, मेटल, एनर्जी और फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से गुरुवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 324 अंक टूट गया। कच्चे तेल के दाम बढ़ने और रुपए में कमजोरी के रुख से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का शेयर 2.23 प्रतिशत टूट गया। मारुति का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 4.6 प्रतिशत घटकर 1,795.6 करोड़ रुपए पर आ गया।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सकारात्मक रुख के साथ खुलने के बाद अंतिम आधे घंटे में चले बिकवाली के सिलसिले से दबाव में आ गया। अंत में सेंसेक्स 323.82 अंक या 0.83 प्रतिशत के नुकसान से 38,730.86 अंक पर बंद हुआ। अप्रैल माह के वायदा एवं विकल्प खंड में निपटान की वजह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 84.35 अंक या 0.72 प्रतिशत के नुकसान से 11,641.80 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, वेदांता, मारुति, एसबीआई, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, सनफार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक और इंफोसिस के शेयर 2.89 प्रतिशत तक टूट गए।
वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, टीसीएस और बजाज ऑटो के शेयरों में 2.08 प्रतिशत का लाभ रहा। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के एवीपी (डेरिवेटिव्स) राहुल मिश्रा ने कहा कि माह के दौरान बाजार नई ऊंचाई पर पहुंचे लेकिन उच्चस्तर पर मुनाफा काटे जाने की वजह से वे इस पर टिक नहीं सके।