Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शुरुआती बढ़त के बाद बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 100 अंक टूटकर 38,132 पर हुआ बंद

शुरुआती बढ़त के बाद बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 100 अंक टूटकर 38,132 पर हुआ बंद

कारोबारियों के अनुसार डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर में गिरावट तथा वैश्विक नरमी की चिंता से भी बाजार धारणा पर असर पड़ा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 27, 2019 18:21 IST
sensex
Photo:SENSEX

sensex

मुंबई। बंबई शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती बढ़त बरकरार नहीं रह सकी और बाद के सत्र में चली बिकवाली से सेंसेक्स कारोबार की समाप्ति पर 100 अंक से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ। वायदा एवं विकल्प खंड में अनुबंधों की समाप्ति से पहले निवेशकों की धारणा कमजोर रही। 

कारोबारियों के अनुसार डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर में गिरावट तथा वैश्विक नरमी की चिंता से भी बाजार धारणा पर असर पड़ा। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को कारोबार समाप्त होने पर 100.53 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,132.88 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 38.20 अंक या 0.33 प्रतिशत टूटकर 11,445.05 अंक पर बंद हुआ। 

सुबह के कारोबार में बाजार मजबूती के साथ खुला लेकिन प्रधानमंत्री की तरफ से राष्ट्र के नाम संबोधन के बारे में ट्विटर पर जानकारी आने के बाद बाजार में गिरावट आने लगी। इस घोषणा के बारे में कई तरह की अटकलें लगने से बाजार में उहापोह की स्थिति रही। हालांकि, भारत द्वारा अंतरिक्ष में उपग्रह को मार गिराने वाली मिसाइल क्षमता हासिल करने की मोदी की घोषणा के बाद बाजार में तेजी शुरू हो गई। 

सेंसेक्स के शेयरों में एनटीपीसी सर्वाधिक 2.25 प्रतिशत लुढ़क गया। उसके बाद क्रमश: टाटा मोटर्स, हीरो मोटो कॉर्प, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा का स्थान रहा, जिनमें 1.85 प्रतिशत तक की गिरावट आई। दूसरी तरफ यस बैंक सर्वाधिक लाभ में रहा और उसमें 5.62 प्रतिशत की तेजी आई। लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में इंडसइंड बैंक, एसबीआई, बजाज ऑटो, एचसीएल टेक, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस तथा वेदांता शामिल हैं। इसमें 5.27 प्रतिशत तक की तेजी आई।

इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 999.02 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 196.70 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। 

वैश्विक नरमी से निपटने के लिए केंद्रीय बैंकों द्वारा कदम उठाए जाने की संभावना के बीच वैश्विक बाजारों में मिलाजुला रुख रहा।

एशिया में जापान का निक्की 0.23 प्रतिशत, सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स 0.06 प्रतिशत, ताइवान सूचकांक 0.16 प्रतिशत तथा कोरिया का कोसपी 0.15 प्रतिशत नीचे आया। वहीं हांगकांग का हैंग 0.56 तथा शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.85 प्रतिशत मजबूत हुए। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में पेरिस सीएसी40-0.42 प्रतिशत तथा फ्रैंकफर्ट का डीएएक्स 0.33 प्रतिशत नीचे आए। लंदन का एफटीएसई भी 0.47 प्रतिशत टूटा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement