Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 2017 के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्‍स 209 अंक चढ़ा, 34,056 का नया लाइफटाइम हाई बनाया

2017 के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्‍स 209 अंक चढ़ा, 34,056 का नया लाइफटाइम हाई बनाया

बीएसई सेंसेक्‍स 2017 के आखिरी कारोबार दिन 209 अंक चढ़कर अपने नए लाइफटाइम हाई 34,056.83 अंक पर बंद हुआ।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Published on: December 29, 2017 17:21 IST
sensex- India TV Paisa
sensex

मुंबई। बीएसई सेंसेक्‍स 2017 के आखिरी कारोबार दिन 209 अंक चढ़कर अपने नए लाइफटाइम हाई 34,056.83 अंक पर बंद हुआ। 2017 सेंसेक्‍स के लिए बहुत ही बेहतरीन वर्ष रहा है। इस दौरान सेंसेक्‍स 28 प्रतिशत ऊपर चढ़ा है। पावर, आईटी, ऑटो और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर स्‍टॉक में जमकर खरीदारी हुई। जनवरी 2018 के लिए फ्यूचर और ऑप्‍शन की अच्‍छी शुरुआत ने भी बाजार की तेजी को बल दिया।

30 शेयरों वाला इंडेक्‍स सेंसेक्‍स ने आज मजबूती के साथ 33,889.39 अंक से कारोबार की शुरुआत की और इसने आज 34,086.05 का उच्‍च स्‍तर छुआ। अंत में यह 208.80 अंक या 0.62 प्रतिशत तेजी के साथ 34,056.83 अंक पर बंद हुआ। इसने आज 26 दिसंबर को बनाए गए रिकॉर्ड 34,010.61 को तोड़ दिया।

वहीं एनएसई निफ्टी भी आज 52.80 अंक या 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,530.70 पर बंद हुआ। इसने आज 10538.70 का उच्‍च स्‍तर और 10,488.65 का निम्‍म स्‍तर छुआ। दोनों ही इंडेक्‍स आज लगातार चौथे दिन तेजी के साथ बंद हुए हैं। इस दौरान सेंसेक्‍स 116.53 अंक या 0.34 प्रतिशत और निफ्टी 37.70 अंक या 0.35 प्रतिशत ऊपर चढ़ा है।

2017 में सेंसेक्‍स ने बेहतर प्रदर्शन किया है और इस साल इसने सालाना आधार पर 7430.37 अंक या 27.91 प्रतिशत की मजबूती हासिल की है। इससे पहले 2016 में सेंसेक्‍स 508.92 अंक या 1.94 प्रतिशत मजबूत हुआ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement