Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. बजट से पहले सेंसेक्‍स 271 अंक उछला, निफ्टी हुआ 12180 पर बंद

बजट से पहले सेंसेक्‍स 271 अंक उछला, निफ्टी हुआ 12180 पर बंद

लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई, टाइटन, इन्फोसिस, भारती एयरटेल और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 23, 2020 17:04 IST
Sensex rises 271 pts on value buying

Sensex rises 271 pts on value buying

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बृहस्पतिवार को घटे भाव पर लिवाली निकलने से 271 अंक बढ़कर बंद हुआ। सूचकांक में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाली एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के शेयरों में तेजी के दम पर बाजार मजबूत हुआ। उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 271.02 अंक यानी 0.66 प्रतिशत मजबूत होकर 41,386.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 41,413.96 तथा नीचे में 41,098.91 अंक तक गया।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.45 अंक यानी 0.61 प्रतिशत बढ़कर 12,180.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में लार्सनएंडटूब्रो (एलएंडटी) सर्वाधिक लाभ में रहे। कंपनी का एकीकृत लाभ दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 2,560.32 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसके बाद आज कारोबार में कंपनी का शेयर 2.98 प्रतिशत मजबूत हो गया।

लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई, टाइटन, इन्फोसिस, भारती एयरटेल और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, टीसीएस, बजाज आटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति नुकसान में रहे।

विशेषज्ञों के अनुसार एशिया के अन्य बाजारों में गिरावट के बावजूद घरेलू बाजार में चुनींदा शेयरों में खरीदारी से मजबूती आयी। चीन के शंघाई, हांगकांग, जापान का तोक्यो और दक्षिण कोरिया सोल के बाजारों में 2.75 प्रतिशत तक की गिरावट आई। यूरोपीय बाजारों में भी शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement