Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Sensex 234 अंक हुआ मजबूत, Nifty ने किया 11,660 का स्‍तर पार

Sensex 234 अंक हुआ मजबूत, Nifty ने किया 11,660 का स्‍तर पार

टाटा मोटर्स का शेयर 5.53 प्रतिशत उछला। कंपनी के ब्रिटिश ब्रांड जेएलआर के ब्रिटेन की सरकार से कर्ज गारंटी हासिल करने के बाद कंपनी का शेयर चमका।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 16, 2019 16:48 IST
Sensex rises 234 pts; Yes Bank soars 11 pc
Photo:SENSEX RISES 234 PTS

Sensex rises 234 pts; Yes Bank soars 11 pc

मुंबई। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को लगातार दूसरे दिन मजबूत हुआ। यस बैंक, आरआईएल, लार्सन एंड टूब्रो और इंफोसिस की अगुवाई में सेंसेक्स 234 अंक की तेजी के साथ 39,131.04 अंक पर बंद हुआ। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 39,173.89 से 38,845.27 अंक के दायरे में रहा। 

नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 72.20 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,661.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 11,670.05 और नीचे में 11,573.95 अंक तक गया।  सेंसेक्स के शेयरों में यस बैंक सर्वाधिक लाभ में रहा। निजी इक्विटी कंपनी के बैंक में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने में रुचि दिखाने की रिपोर्ट के बाद यस बैंक का शेयर 11.48 प्रतिशत मजबूत हुआ। 

टाटा मोटर्स का शेयर 5.53 प्रतिशत उछला। कंपनी के ब्रिटिश ब्रांड जेएलआर के ब्रिटेन की सरकार से कर्ज गारंटी हासिल करने के बाद कंपनी का शेयर चमका। 

इसके अलावा सन फार्मा, एनटीपीसी, पावरग्रिड, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, एचयूएल, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसबीआई 5.53 प्रतिशत तक मजबूत हुए। वहीं दूसरी तरफ टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल और एचडीएफसी बैंक 1.86 प्रतिशत तक नीचे आण्‍।

सैंकटम वेल्थ मैनेजमेंट के मुख्य निवेश अधिकारी सुनील शर्मा ने कहा कि बाजार में ब्याज दर में कमी, नकदी की स्थिति में सुधार, कुछ बड़ी दबाव वाली परिसंपत्ति के समाधान को लेकर सकारातमक खबर से बाजार में कुछ उत्साह है। 

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक और जापान का निक्की लाभ में रहे, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग तथा दक्षिण कोरिया का कोस्पी नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement