मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 163.68 अंकों की तेजी के साथ 37,145.45 पर और निफ्टी 56.85 अंकों की तेजी के साथ 11,003.05 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 12.29 अंकों की गिरावट के साथ 36,969.48 पर खुला और 163.68 अंकों या 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,145.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,244.08 के ऊपरी स्तर और 36,784.47 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 129.99 अंकों की तेजी के साथ 13,494.62 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 115.37 अंकों की तेजी के साथ 12,709.96 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.5 अंकों की गिरावट के साथ 10,936.70 पर खुला और 56.85 अंकों या 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,003.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,028.85 के ऊपरी और 10,889.80 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (1.75 प्रतिशत), पूंजीगत वस्तुएं (1.74 प्रतिशत), औद्योगिक (1.37 प्रतिशत), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.05 प्रतिशत) और आधारभूत सामग्री (0.94 प्रतिशत)। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (0.81 प्रतिशत) और प्रौद्योगिकी (0.53 प्रतिशत) शामिल रहे।