Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. आखिरी आधे घंटे में लौटी खरीदारी से चढ़े बाजार, सेंसेक्स 49 अंक बढ़कर 31262 पर बंद, वेदांता का शेयर 4.3% उछला

आखिरी आधे घंटे में लौटी खरीदारी से चढ़े बाजार, सेंसेक्स 49 अंक बढ़कर 31262 पर बंद, वेदांता का शेयर 4.3% उछला

शुक्रवार को सेंसेक्स 49 अंक बढ़कर 31262 के स्तर पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 21 अंक की तेजी के साथ 9668 के स्तर पर बंद हुआ।

Ankit Tyagi
Updated : June 09, 2017 16:04 IST
आखिरी आधे घंटे में लौटी खरीदारी से चढ़े बाजार, सेंसेक्स 49 अंक बढ़कर 31262 पर बंद, वेदांता का शेयर 4.3% उछला
आखिरी आधे घंटे में लौटी खरीदारी से चढ़े बाजार, सेंसेक्स 49 अंक बढ़कर 31262 पर बंद, वेदांता का शेयर 4.3% उछला

नई दिल्ली। शुक्रवार को कारोबार के अंतिम सत्र में लौटी खरीदारी के चलते घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज और मेटल कंपनियों के शेयरों में खरीदारी से दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी को सहारा मिला। अंत में BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 49 अंक बढ़कर 31262 के स्तर पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी  21 अंक की तेजी के साथ 9668 के स्तर पर बंद हुआ। यह भी पढ़े: निफ्टी 5 साल में छुएगा 30 हजार का स्तर, अब इन शेयरों में हैं कमाई का बड़ा मौका

दिनभर कुछ ऐसा रहा कारोबार

दिनभर सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद कारोबारी सत्र के आखिरी आधे घंटे के दौरान भारतीय बाजारों में अच्छा एक्शन देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी 0.25 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। आज निफ्टी ने 9608.15 तक गोता लगाया था, जबकि सेंसेक्स 31087.3 तक टूट गया था। यह भी पढ़े: इन्फोसिस के फाउंडर्स 28 हजार करोड़ रुपए में बेच सकते है कंपनी में पूरी हिस्सेदारी, शेयर 3 फीसदी नीचे

GST लागू होने के बाद बाजार में आ सकती है गिरावट!
एवेंडस कैपिटल के सीईओ, एंड्रयू हॉलैंड का कहना है कि भारतीय बाजार में काफी तेजी देखने को मिल चुकी है, ऐेसे में छोटी अवधि में एक करेक्शन का दौर जरूर देखने को मिल सकता है। साथ ही 1 जुलाई से जीएसटी लागू होने जा रहा है, और जीएसटी के चलते कम से कम 3 महीनों तक इकोनॉमी में दिक्कत नजर आ सकती है। जीएसटी के चलते दिक्कतों का दौर 6 महीने तक भी बरकरार रहने की आशंका है। लिहाजा छोटी अवधि के लिए बाजार में थोड़ा सावधान होकर निवेश करने की सलाह होगी। भारतीय बाजारों में 5 फीसदी का करेक्शन मुमकिन लग रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि ग्लोबल बाजारों में भी छोटी अवधि में दबाव दिख सकता है। एंड्रयू हॉलैंड का मानना है कि जीएसटी के लागू होने से कंपनियों के आय और मुनाफे पर दबाव नजर आ सकता है। एंड्रयू हॉलैंड ने फिलहाल आईटी और फार्मा सेक्टर से दूर रहने की सलाह दी है। आईटी और फार्मा शेयरों के फंडामेंटल्स कमजोर नजर आ रहे हैं। अगले 2-3 साल तक आईटी शेयरों पर दबाव जारी रह सकता है। यह भी पढ़े: Best Return: इन कंपनियां का मुनाफा दोगुना होने से शेयर के भाव 300% बढ़े, आपके पास अब भी है मौका

रिलायंस इंडस्ट्रीज
CLSA ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर निवेश की सलाह कायम रखते हुए लक्ष्य 1710 रुपए प्रति शेयर का तय किया है। मॉर्गन स्टैनली ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1506 रुपए प्रति शेयर का तय किया है। यह भी पढ़े: जिसे कभी लोग समझते थे ठग, ऐसे रातोंरात बना एशिया का सबसे अमीर

HPCL, IOC, BPCL
गोल्डमैन सैक्स ने बीपीसीएल में निवेश की सलाह देते हुए लक्ष्य 828 रुपए प्रति शेयर का तय किया है। वहीं आईओसी और एचपीसीएल पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। गोल्डमैन सैक्स ने आईओसी के लिए लक्ष्य 444 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य तय किया है और एचपीसीएल के लिए 544 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। क्रेडिट सुइस ने आईओसी आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है। क्रेडिट सुइस ने आईओसी के लिए लक्ष्य 455 रुपये प्रति शेयर का तय किया है। वहीं बीपीसीएल के लिए लक्ष्य 815 रुपये प्रति शेयर का तय किया है और एचपीसीएल के लिए लक्ष्य 640 रुपये प्रति शेयर का तय किया है।यह भी पढ़े: Monsoon2017: गोवा पहुंचा मानसून, IMD ने कहा- संडे तक मुंबई में शुरू हो जाएगी मानसूनी बारिश

सीएट
मैक्वायरी ने सीएट पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 2250 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

गोदरेज कंज्यूमर
सिटीने गोदरेज कंज्यूमर पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1640 से बढ़ाकर 1955 रुपए का तय किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail