मुंबई। शेयर बाजारों में बुधवार को कुछ लाभ दर्ज हुआ। मंगलवार को बाजार में जोरदार गिरावट आई थी। मुख्य रूप से धातु और बैंकिंग शेयरों में लाभ से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 162 अंक सुधर गया। लेकिन वाहन कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट से बाजार का लाभ सीमित रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 47 अंक की बढ़त के साथ 10,800 अंक पर बंद हुआ।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 367 अंक तक झूलने के बाद अंत में 161.83 अंक या 0.44 प्रतिशत के लाभ से 36,724.74 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 36,776.31 अंक का उच्चस्तर भी छुआ और यह 36,409.54 अंक के निचले स्तर तक भी आया।
निफ्टी कारोबार के दौरान 10,858.75 अंक से 10,746.35 अंक के दायरे में घूमने के बाद 46.75 अंक या 0.43 प्रतिशत के लाभ से 10,844.65 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, एसबीआई, टाटा स्टील, वेदांता, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडटी 2.97 प्रतिशत तक चढ़ गए।
वहीं दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का शेयर 3.64 प्रतिशत टूट गया। सनफार्मा, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्र, बजाज आटो तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.97 प्रतिशत तक की गिरावट आई। मंगलवार को सेंसेक्स ने 770 अंक और निफ्टी ने 225 अंक का गोता लगाया था।