नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज शानदार रिकवरी देखने को मिली है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार अपने निचले स्तरों से करीब 1400 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ है। विदेशी संकेतों की वजह से आज के कारोबार की शुरुआत तेज गिरावट के साथ हुई थी। सेंसेक्स आज करीब 1200 अंक टूट गया । हालांकि दोपहर बाद यूरोपियन मार्केट से मिले संकेतों की मदद से बाजार में रिकवरी देखने को मिली और सेंसेक्स 243 अंक की बढ़त के साथ 33781 और निफ्टी 71 अंक की बढ़त के साथ 9973 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा बढ़त ऑटो सेक्टर में देखने को मिली है।
यूरोपियन मार्केट और डाओ फ्यूचर से मिले सकारात्मक संकेतों के बाद घरेलू शेयर बाजार में आज तेज रिकवरी देखने को मिली है। यूरोपियन मार्केट में शुरुआती उतारचढ़ाव के बाद कारोबार में बढ़त देखने को मिली है, वहीं डाओ फ्यूचर में तेजी से संकेत मिले हैं कि निवेशक अमेरिकी बाजारों में रिकवरी की उम्मीद कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में फ्रांस के बाजार यूरोप में लीड कर रहे हैं जब भारतीय बाजारों में दिन का कारोबार खत्म होते वक्त CAC 40 में करीब 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही थी। वहीं भारत में कोरोना संकट के बढ़ती संख्या से चिंता बढ़ाई है, हालांकि सरकार ने साफ कर दिया है कि कुल संख्या भले ही बड़ी दिख रही हो लेकिन कोरोना संकट का असर नियंत्रित है और रिकवरी होने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और मरने वालों की संख्या दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले काफी नियंत्रण में है। वहीं सरकार साफ कर चुकी है फिलहाल महामारी का सामाजिक प्रसार नही हुआ है। कोरोना पर सरकार के इस बयान से भी निवेशकों को बाजार को लेकर भरोसा बढ़ा है।