मुंबई। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 117 सीटों पर मतदान की शुरुआत के बीच मंगलवार को देश के शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 126.09 अंकों की मजबूती के साथ 38,771.27 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.5 अंकों की बढ़त के साथ 11,612.95 पर खुला।
सेंसेक्स सुबह 10.03 बजे 47.24 अंकों की मजबूती के साथ 38,692.42 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 11.65 अंकों की बढ़त के साथ 11,606.10 पर कारोबार करते देखे गए।
सोमवार को गिरावट से निवेशकों को लगी 1.92 लाख करोड़ की चपत
बीएसई सेंसेक्स में करीब 495 अंक की गिरावट से निवेशकों की बाजार हैसियत को सोमवार को 1.92 लाख करोड़ रुपए की चपत लगी। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 495.10 अंक या 1.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,645.18 अंक पर बंद हुआ।
शेयरों में तीव्र गिरावट से बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,92,530.74 करोड़ रुपए लुढ़ककर 1,51,60,885.97 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस रिपोर्ट के बाद वृहत आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता बढ़ी है कि ईरान से तेल आयात को लेकर अमेरिकी सरकार ने कुछ देशों को पाबंदी से जो छूट दी है, उसे समाप्त करेगी। इससे कच्चे तेल का दाम उछल कर 73.81 डॉलर पर पहुंच गया, जो कई महीनों का उच्च स्तर है।
सेंसेक्स के शेयरों में 23 नुकसान में रहे। इसमें यस बैंक, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी तथा एक्सिस बैंक शामिल हैं।