Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. मजबूत वैश्विक संकेतों से सेसेंक्‍स में 600 से ज्‍यादा अंकों का आया उछाल, निफ्टी पहुंचा 10,500 के पार

मजबूत वैश्विक संकेतों से सेसेंक्‍स में 600 से ज्‍यादा अंकों का आया उछाल, निफ्टी पहुंचा 10,500 के पार

मजबूत वैश्विक संकेतों से सेसेंक्‍स में 600 से ज्‍यादा अंकों का आया उछाल, निफ्टी पहुंचा 10,500 के पार

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : November 02, 2018 13:12 IST
sensex
Photo:SENSEX

sensex

मुंबई। कच्चे तेल में गिरावट, डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी और विदेशी निवेशकों की लिवाली से शुक्रवार को सेंसेक्स में 650 अंकों से अधिक की तेजी आ चुकी है। वहीं निफ्टी भी 197 अंकों की तेजी के साथ 10576 अंक पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले सेंसेक्‍स आज 413 अंक मजबूती के साथ खुला। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका-चीन के बीच व्यापार युद्ध के नरम पड़ने के संकेतों के बाद अधिकांश एशियाई बाजार सकारात्मक रहे। घरेलू बाजारों को इससे भी समर्थन मिला। 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 413.15 अंक यानी 1.20 प्रतिशत मजबूत होकर 34,845.15 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 122.85 अंक यानी 1.18 प्रतिशत की बढ़त लेकर 10,503.30 अंक पर रहा। 11 बजे के बाद सेंसेक्‍स 576 अंकों की तेजी के साथ 35,008 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी भी 180 अंक की तेजी के साथ 10561 पर कारोबार कर रहा था।  

कारोबारियों ने कहा कि कच्चा तेल के 3.48 प्रतिशत गिरकर सात महीने के निचले स्तर 72.65 डॉलर प्रति बैरल पर आ जाने से बाजार की धारणा को बल मिला। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये की तेजी से भी इसे समर्थन मिला। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन के साथ बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ने के बयान के बाद वाल स्ट्रीट बृहस्पतिवार को बढ़त में बंद हुआ जिससे शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अधिकांश एशियाई बाजारों में तेजी रही। 

प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 348.75 करोड़ रुपए की शुद्ध लिवाली की। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 509.17 करोड़ रुपए की शुद्ध बिकवाली की। 

एशियन पेंट्स, यस बैंक, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, भारतीय स्टेट बैंक, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, आईटीसी, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनीलिवर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 5.80 प्रतिशत तक चढ़ गए।  

एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में हांगकांग का हैंग सेंग 2.37 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.21 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.70 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.13 प्रतिशत बढ़त में रहे। अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज बृहस्पतिवार को 1.06 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुआ था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement