Thursday, November 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 से अधिक अंक चढ़ा, निफ्टी में आया 100 अंकों का उछाल

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 से अधिक अंक चढ़ा, निफ्टी में आया 100 अंकों का उछाल

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर चार प्रतिशत से अधिक के लाभ में था। इंफोसिस, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी लाभ में थे।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: June 26, 2020 10:11 IST
Sensex rallies over 300 pts in opening session- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

Sensex rallies over 300 pts in opening session

मुंबई। इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बढ़त से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 से अधिक अंक मजबूत खुला। सकारात्मक वैश्विक रुख से भी बाजार को मजबूती मिली।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 355.04 अंक या 1.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,197.14 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100. 55 अंक या 0. 98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,389. 45 अंक पर था।

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर चार प्रतिशत से अधिक के लाभ में था। इंफोसिस, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर कोटक बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और सनफार्मा के शेयर नुकसान में थे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement