Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. RBI बोर्ड बैठक के नतीजों से पहले सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, न‍िफ्टी ने पार किया 10,760 का स्‍तर

RBI बोर्ड बैठक के नतीजों से पहले सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा, न‍िफ्टी ने पार किया 10,760 का स्‍तर

भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल की बैठक के नतीजों से पहले सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 300 से अधिक अंक चढ़कर 35,774.88 अंक पर पहुंच गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: November 19, 2018 16:42 IST
bse sensex- India TV Paisa
Photo:BSE SENSEX

bse sensex

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक मंडल की बैठक के नतीजों से पहले सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 300 से अधिक अंक चढ़कर 35,774.88 अंक पर पहुंच गया। विदेशी कोषों का प्रवाह बढ़ने से भी बाजार में तेजी आई। इसके अलावा अन्य एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेतों तथा यूरोपीय बाजारों की मजबूत रुख के साथ शुरुआती से भी यहां धारणा को बल मिला। 

केंद्र और रिजर्व बैंक के गतिरोध के बीच आरबीआई के निदेशक मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार चल रही थी। बैठक में सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को कर्ज की सहूलियत तथा आरबीआई के आरक्षित भंडार के विषय में कुछ स्वतंत्र निदेशक गवर्नर उर्जित पटेल और उनके सहयोगी डिप्टी गवर्नरों को घेरने के प्रयास की संभावना व्यक्त की जा रही थी। 

हालांकि, इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि दोनों पक्ष सहमति बनाने के पक्ष में हैं। बैठक की शुरुआत के साथ इसको लेकर सकारात्मक परिणाम की उम्मीद से बाजार का मूड बेहतर हुआ। 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 35,647.62 अंक पर मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद 35,818.65 अंक के उच्च स्तर तक गया। अंत में सेंसेक्स 317.72 अंक या 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,774.88 अंक पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स का तीन अक्‍टूबर के बाद का उच्च स्तर है। उस दिन सेंसेक्स 35,975.63 अंक पर बंद हुआ था। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 315.17 अंक चढ़ा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,750 अंक के स्तर को पार कर 10,774.70 अंक तक गया। अंत में निफ्टी 81.20 अंक या 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,763.40 अंक पर बंद हुआ। 

सेंसेक्स की कंपनियों में यस बैंक, आईटीसी, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और वेदांता 7.19 प्रतिशत तक लाभ में रहे। इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 844.82 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 372.24 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement