नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ रुपए के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा का असर बुधवार को भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। शुरुआती सत्र में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1,474.36 अंकों की तेजी के साथ खुला और 32,845.48 के स्तर पर पहुंच गया। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 315.85 अंकों की तेजी के साथ खुला 9,512.40 पर पहुंच गया।
कोविड-19 महामारी और उसकी रोक थाम के लिए लागू पाबंदियों से प्रभावित अर्थव्यवस्था के पुनरूद्धार में मदद देने और आर्थिक वृद्धि को नई गति प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपए के वित्तीय पैकेज की घोषणा की है, जो देश के कुल घरेलू उत्पाद का 10 प्रतिशत है। वित्तीय पैकेज के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार के हाल के निर्णय, रिजर्व बैंक की घोषणाओं को मिलाकर यह पैकेज करीब 20 लाख करोड़ रुपये का होगा जो देश के सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 10 प्रतिशत है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जल्दी ही इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगी।
इससे पहले मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 190.10 अंक यानी 0.60 प्रतिशत टूटकर 31,371.12 अंक पर बंद हुआ था। इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 42.65 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,196.55 अंक पर बंद हुआ था।