![Sensex recovers more than 500 points from day low](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
Sensex recovers more than 500 points from day low
नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट के बाद अब बाजार में तेज रिकवरी देखी जा रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 500 प्वाइंट से ज्यादा रिकवर हो चुका है, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी दिन के निचले स्तर से 150 प्वाइंट से ज्यादा रिकवर हो चुका है। सेंसेक्स ने 36586 और निफ्टी ने 11049 का ऊपरी स्तर छुआ है।
इस रिकवरी से पहले शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में एकतरफा गिरावट का सिलसिला बना हुआ था। दिन के करोबार में सेंसेक्स ने 36064.10 और निफ्टी ने 10882.85 का निचला स्तर छुआ है। 6 कारोबारी सत्र पहले यानि 14 सितंबर को सेंसेक्स 38090 और निफ्टी 11515 के स्तर पर बंद हुआ था।
बाजार में अचानक आई रिकवरी के पीछे सबसे ज्यादा योगदान फार्मा इंडेक्स दे रहा है, इसके अलावा बैंक, ऑटो एफएमसीजी और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में भी तेजी से सुधार हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी की ज्यादातर कंपनियों में अब तेजी लौट चुकी है। निफ्टी पर बढ़ने वाली कंपनियों में सबसे आगे एक्सिस बैंक, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, यश बैंक, टाइटन, डॉ रेड्डी, लुपिन, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और एचडीएफसी के शेयर हैं।