मुंबई। देश के शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 560.45 अंक गिरकर 38,337.01 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 177.65 अंक टूटकर 11,419.25 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजारों का यह पिछले दो महीने का सबसे निचला बंद स्तर है। निफ्टी 10 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया है।
बैंक निफ्टी 600 प्वाइंट फिसल गया। छोटे और मझोले शेयरों में भी जोरदार बिकवाली देखने को मिली। पावर छोड़ सभी सेक्टर में बिकवाली रही। ऑटो शेयरों में आज सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी ऑटो आज सवा तीन साल के निचले स्तर पर चला गया। मारुति, बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर्स के शेयर 1 महीने में 10-12 प्रतिशत गिर गए हैं। एनपीए बढ़ने की चेतावनी से आरबीएल बैंक में तेज गिरावट आई। वहीं, प्राइस वॉर की खबरों से अमारा राजा और एक्साइड के शेयर 5 से 6 प्रतिशत तक फिसले, दोनों कंपनियों के शेयर 1 साल में 20 से 30 प्रतिशत टूटे हैं।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज करीब 2 प्रतिशत और स्मॉलकैप 1.8 प्रतिशत टूटकर बंद हुआ है। तेल गैस शेयरों से भी बाजार को सहारा नहीं मिला है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.58 प्रतिशत कमजोरी के साथ बंद हुआ है।बैंक शेयरों पर भी भारी दबाव देखने को मिला जिसके चलते बैंक निफ्टी 2.17 प्रतिशत टूटकर 29,770.35 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.90 प्रतिशत और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 2.45 प्रतिशत टूटकर बंद हुए हैं।
निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 3.3 प्रतिशत, एफएमसीजी इंडेक्स 1.78 प्रतिशत, आईटी इंडेक्स 0.74 प्रतिशत, मेटल इंडेक्स 1.3 प्रतिशत, फार्मा इंडेक्स 2.23 प्रतिशत और रियल्टी इंडेक्स 1.5 प्रतिशत टूटकर बंद हुए हैं।