नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार कच्चे तेल की कीमतों में आई बढ़ोतरी और घरेलू स्तर पर रुपए में गिरावट का असर आज शेयर बाजार पर देखा गया, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भारी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स 550.51 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 35975.63 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 157.10 प्वाइंट की की जोरदार गिरावट के साथ 10851.20 पर बंद। दिन के करोबार में सेंसेक्स ने 35911.82 और निफ्टी ने 10843.75 का निचला स्तर छुआ है।
बाजार में आज मेटल इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखी जा रही है। सबसे ज्यादा कमजोरी ऑटो इंडेक्स में है, इसके अलावा आईटी, बैंक, एफएमसीजी और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में भी भारी गिरावट है। निफ्टी पर सबसे ज्यादा घटने वाली कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयसर मोटर्स, इंफ्राटेल, टीसीएस, एक्सिस बैंक, यानाइटेड फासफोरस, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, ग्रासिम, और भारती एयरटेल के शेयर हैं।
आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव करीब 4 साल के नए ऊपरी स्तर तक पहुंच गया है, ब्रेंट क्रूड की कीमतों ने 85 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार किया है जबकि अमेरिकी कच्चे तेल का भाव 75 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बना हुआ है। कच्चे तेल की कीमतों में आई बढ़ोतरी के अलावा आज डॉलर के मुकाबले रुपए में भी भारी गिरावट बनी हुई है। डॉलर का भाव 73 रुपए के पार हो गया है फिलहाल रुपया करीब 33 पैसे की गिरावट के साथ 73.24 प्रति डॉलर पर ट्रेड हो रहा है। कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और रुपए में गिरावट की वजह से ही शेयर बाजार पर दबाव बढ़ा है।