नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाज़ार के आज के कारोबार में विदेशी बाज़ारों से मिले संकेत हावी रहे। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 458.07 अंक की गिरावट के साथ 41,155.12 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 129.25 अंक की गिरावट दर्ज हुई और सूचकांक 12,119.00 के स्तर पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा नुकसान मेटल और सरकारी बैंकों के शेयरों में देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर फार्मा सेक्टर के शेयर बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहे। साथ ही छोटी कंपनियों का प्रदर्शन भी बेहतर रहा।
सोमवार के कारोबार में निफ्टी पर मेटल सेक्टर इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुआ। सबसे ज्यादा नुकसान सरकारी बैंकों को उठाना पड़ा। निफ्टी पर सरकारी बैंकों का इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा टूट कर बंद हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी पर सिर्फ फार्मा सेक्टर फायदा कमाने में सफल रहा। आज के कारोबार में फार्मा सेक्टर इंडेक्स में 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। बड़े शेयरों के मुकाबले छोटे शेयरों का प्रदर्शन आज बेहतर रहा। निफ्टी और मिडकैप इंडेक्स में गिरावट के मुकाबले स्मॉलकैप 100 बढ़त के साथ बंद हुआ।
बाज़ार में आज की गिरावट विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बाद दर्ज हुई। चीन में कोरोना वायरस का असर बढ़ने की आशंका के बाद एशियाई और यूरोपियन बाज़ार में गिरावट देखने को मिली। निवेशकों को आशंका है कि वायरस का दायरा बढ़ा तो इसका सीधा असर चीन सहित दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं पर देखने को मिल सकता है।