Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. राजकोषीय घाटा बढ़ने और एफएंडओ एक्‍सपायरी से सतर्क हुए निवेशक, सेंसेक्‍स 453 अंक टूटकर 33,149 पर हुआ बंद

राजकोषीय घाटा बढ़ने और एफएंडओ एक्‍सपायरी से सतर्क हुए निवेशक, सेंसेक्‍स 453 अंक टूटकर 33,149 पर हुआ बंद

राजकोषीय घाटे के बढ़ने से उतपन्‍न चिंताओं के कारण बुधवार को बिकवाली बढ़ने से बेंचमार्क सेंसेक्‍स 453 अंक टूटकर 33,149.35 अंक पर बंद हुआ।

Abhishek Shrivastava
Published : November 30, 2017 16:44 IST
राजकोषीय घाटा बढ़ने और एफएंडओ एक्‍सपायरी से सतर्क हुए निवेशक, सेंसेक्‍स 453 अंक टूटकर 33,149 पर हुआ बंद
राजकोषीय घाटा बढ़ने और एफएंडओ एक्‍सपायरी से सतर्क हुए निवेशक, सेंसेक्‍स 453 अंक टूटकर 33,149 पर हुआ बंद

मुंबई। राजकोषीय घाटे के बढ़ने से उतपन्‍न चिंताओं के कारण बुधवार को बिकवाली बढ़ने से बेंचमार्क सेंसेक्‍स 453 अंक टूटकर 33,149.35 अंक पर बंद हुआ। एक साल में एक सत्र में आने वाली यह सबसे बड़ी गिरावट है। अधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि देश का राजकोषीय घाटा अक्‍टूबर अंत में 2017-18 के बजट अनुमान का 96.1 प्रतिशत हो गया है।

निवेशकों ने दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़ों के इंतजार में भी अपने पोर्टफोलियो को निचले स्‍तर पर बनाए रखा। ब्रोकर्स ने कहा कि डेरीवेटिव सेगमेंट में नवंबर सिरीज के समाप्‍त होने के चलते भागीदारों द्वारा अपनी पॉजीशन बनाने और अन्‍य एशियन बाजारों में कमजोर रुख की वजह से भी सेंटीमेंट पर दबाव देखा गया।

गुरुवार को सेंसेक्‍स 33,542.50 अंक पर खुला और इसने आज 33,108.72 अंक का निचला स्‍तर छुआ। अंत में ये 453.41 अंक या 1.35 प्रतिशत कमजोर होकर 33,149.35 अंक पर बंद हुआ। पिछले साल 15 नवंबर के बाद यह एक सत्र में आने वाली सबसे बड़ी गिरावट है। 15 नवंबर 2016 को सेंसेक्‍स 514.19 अंक टूटा था।

व्‍यापक एनएसई निफ्टी, 10,300 अंक के स्‍तर को छूने के बाद 10,211.25 अंक तक नीचे गया और अंत में 134.75 अंक या 1.30 प्रतिशत टूटकर 10,226.55 अंक पर बंद हुआ। इस साल 27 सितंबर के बाद निफ्टी की एक सत्र में आने वाली यह सबसे बड़ी गिरावट है। उस दिन निफ्टी में 135.75 अंक की गिरावट आई थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement