मुंबई। पश्चिम एशिया में बढ़ते भू राजनीतिक तनाव के मद्देनजर एचडीएफसी और रिलायंस इंस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर गिरने से शुक्रवार को सेंसेक्स 407 अंक लुढ़क गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 407.14 अंक यानी 1.03 प्रतिशत गिरकर 39,194.49 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान यह एक समय 39,121.30 अंक के निचले स्तर तक आ गया। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 107.65 अंक यानी 0.91 प्रतिशत गिरकर 11,724.10 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में यस बैंक का शेयर सर्वाधिक 4.36 प्रतिशत गिरा। इसके अलावा मारुति सुजुकी, एचडीएफसी, हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक, कोल इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और भारती एयरटेल के शेयर 3.39 प्रतिशत तक नीचे आए।
भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, वेदांता, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एक्सिस बैंक के शेयरों में 1.28 प्रतिशत का लाभ रहा। बाजार विश्लेषकों ने अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को घरेलू बाजारों में गिरावट के लिए जिम्मेदार माना। इस बीच ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.51 प्रतिशत मजबूत होकर 64.78 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।
एशियाई बाजारों में गिरावट रही। चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंग सेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी गिरावट में रहा। यूरोपीय बाजार कारोबार के दौरान बढ़त में चल रहे थे। भारतीय मुद्रा 11 पैसे गिरकर 69.55 रुपये प्रति डॉलर पर चल रही थी।