मुंबई। बंबई शेयर बाजार में पिछले छह कारोबारी सत्रों से जारी तेजी का सिलसिला मंगलवार को थम गया। इंफोसिस के शेयरों में भारी गिरावट के बीच सेंसेक्स 335 अंक टूट गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी के खिलाफ शिकायत के बाद कंपनी के शेयर में गिरावट आई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 334.54 अंक या 0.85 प्रतिशत के नुकसान से 38,963.84 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 38,924.85 अंक से 39,426.47 अंक के दायरे में रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 73.50 अंक या 0.63 प्रतिशत के नुकसान से 11,588.35 अंक पर बंद हुआ। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी इंफोसिस का शेयर 16.21 प्रतिशत टूट गया। एक गुमनाम समूह जिसने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताया है, ने कंपनी के निदेशक मंडल को शिकायत भेजी है। इसमें कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलिल पारेख और मुख्य वित्त अधिकारी नीलांजन रॉय पर अनुचित व्यवहार के जरिये लघु अवधि की आमदनी और मुनाफा बढ़ाने का आरोप लगाया गया है।
अन्य कंपनियों में टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 3.51 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा, बजाज ऑटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी के शेयर 3.06 प्रतिशत तक चढ़ गए।
अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का टोक्यो और दक्षिण कोरिया का सियोल सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चीन के साथ आंशिक व्यापार समझौते को लेकर चल रही बात चीत में है। ट्रंप ने कहा कि वह इस पर वह अगले महीने हस्ताक्षर कर सकते हैं।
शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख था। इस बीच, अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में दिन में कारोबार के दौरान रुपया 22 पैसे की बढ़त के साथ 70.92 प्रति डॉलर पर चल रहा था।