मुंबई। बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स आज प्रमुख कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और इंफोसिस में आई गिरावट के कारण 464 अंक या 1.33 प्रतिशत कमजोर होकर 34,315.63 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी फाइनेंशियल, आईटी और एनर्जी स्टॉक में गिरावट की वजह से 150 अंक टूटकर 10,400 से नीचे बंद हुआ।
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, दिवाना हाउसिंग फाइनेंस, आईएलएंडएफएस इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन में भारी बिकवाली की वजह से एनबीएफसी सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आज कारोबार के दौरान 7 प्रतिशत तक टूटा लेकिन बाद में 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इस त्योहारी सीजन में कम बिक्री की खबरों के बीच ऑटो कंपनियों के शेयर भी आज टूट गए। इसके पीछे भी एनबीएफसी के पास कम तरलता को कारण माना जा रहा है।
30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुक्रवार को कमजोरी के साथ 34,563.29 अंक पर खुला और इसने आज 34,140.32 अंक का निचला स्तर छुआ। बाद में यह 34,315.63 अंक पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स में 382.90 अंक की गिरावट आई थी। एनएसई निफ्टी भी आज 149.50 अंक या 1.43 प्रतिशत घटकर 10,303.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 10,249.60 का निचला और 10,380.10 अंक का उच्चतम स्तर छुआ।