Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Share Market Today : सेंसेक्‍स में 200 अंकों से अधिक की तेजी, निफ्टी 11450 के करीब

Share Market Today: सेंसेक्‍स में 200 अंकों से अधिक की तेजी, निफ्टी 11450 के करीब

सकारात्‍मक वैश्विक संकेतों की मदद से निफ्टी 11400 का स्‍तर पार करने में सफल रहा वहीं बीएसई के सेंसेक्‍स में 200 से अधिक अंकों की तेजी दर्ज की गई।

Written by: Manish Mishra
Published on: August 17, 2018 9:45 IST
Share Market- India TV Paisa

Share Market

नई दिल्‍ली। सप्‍ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। सकारात्‍मक वैश्विक संकेतों की मदद से निफ्टी 11400 का स्‍तर पार करने में सफल रहा वहीं बीएसई के सेंसेक्‍स में 200 से अधिक अंकों की तेजी दर्ज की गई। खबर लिखे जाते समय निफ्टी 11443 और सेंसेक्‍स 37903 अंकों पर कारोबार कर रहे थे। सेक्‍टर्स की बात करें तो बैंकों के साथ-साथ मेटल स्‍टॉक्‍स में जबरदस्‍त मजबूती देखी जा रही है। फार्मा, ऑटो और एनर्जी सेक्‍टर के ज्‍यादातर शेयर हरे में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी मिडकैप इंडेक्‍स में 0.78% की तेजी देखी जा रही है।

निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 38 बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं वहीं 11 में गिरावट देखी जा रही है जबकि एक शेयर की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। व्‍यापक तौर पर शेयर बाजार का रुख सकारात्‍मक है। 415 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं वहीं 104 शेयरों में गिरावट है और 38 शेयरों की कीमतें अपरिवर्तित हैं।

वेदांता, टाटा मोटर्स, आईटीसी और हिंडाल्‍को के शेयरों में अच्‍छी खासी तेजी देखी जा रही है। वहीं, भारती एयरटेल, विप्रो और एचडीएफसी के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखी जा रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement