नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले निगेटिव संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स फिलहाल (9:45 AM) 200 अंक गिरकर 26360 के स्तर पर आ गया है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 63 अंक गिरकर 8129 पर है।
Best Way: 100 रुपए से सस्ते इन शेयरों में बड़े रिटर्न की उम्मीद, इन्वेस्टर्स उठाएं फायदा
बैंकिंग, फाइनेंशियल और FMCG में तेज गिरावट
- एनएसई पर बैंकिंग, फाइनेंशियल और FMCG इंडेक्स में तेज गिरावट देखने को मिल रही है।
- ये सभी इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा टूट गए है।
- वहीं, मेटल और ऑटो इंडेक्स आधा फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है।
- तरफा गिरावट के इस माहौल में निफ्टी के रियल्टी, एफएमसी और फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी की रियल्टी इंडेक्स 1.3 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 1.2 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.5 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ काम करते नजर आ रहे हैं
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट
- आज के कारोबार में बाजार को मिड और स्मॉल कैप शेयरों से भी कोई सहारा नहीं मिल रहा है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं।