नई दिल्ली। 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले पर फैसले से पहले गुरुवार को शेयर बाजार में कुछ बढ़ देखी जा रही है, सेंसेक्स और निफ्टी ने बढ़त के साथ शुरुआत की है, शरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स ने 33,860.99 के ऊपरी स्तर को छुआ है, निफ्टी की बात करें तो वह भी शुरुआती कारोबार में 10,473.95 के ऊपरी स्तर तक पहुंचा है। बाजार में आज फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्याद खरीदारी देखने को मिल रही है, इसके अलावा मीडिया और मेटल इंडेक्स में भी बढ़त के साथ करोबार हो रहा है।
शेयरों की बात करें तो निफ्टी पर सबसे ज्यादा तेजी सन फार्मा के शेयर में देखने को मिल रही है, कंपनी का शेयर करीब 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 538 के ऊपर ट्रेड हो रहा है। फार्मा इंडेक्स में आज सबसे ज्यादा तेजी डेविस लैब, कैडिला हेल्थ केयर में है। निफ्टी पर अन्य कंपनियों में हिंडाल्को, जी एंटरटेनमेंट, और भारत पेट्रोलियम के शेयरों में तेजी देखी जा रही है।
इस बीच बाजार की नजर आज आने वाले 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले के फैसले पर टिकी हुई है। देखना होगा कि फैसला आने के बाद बाजार इस घोटाले को लेकर किस तरह की प्रतिक्रिया देता है।