मुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सोमवार को गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.38 बजे 88.51 अंकों की गिरावट के साथ 26,401.05 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 24.40 अंकों की कमजोरी के साथ 8,115.05 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 16.10 अंकों की मजबूती के साथ 26,505.66 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.45 अंकों की कमजोरी के साथ 8,126.00 पर खुला।
चीन के शेयर गिरावट के साथ खुले
- चीन के शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ खुले।
- शंघाई कम्पोजिट सूचकांक पर चीनी शेयर 0.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,120.7 अंकों पर खुला।
- समचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शेन्झेन सूचकांक 0.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 10,330.61 अंकों पर खुला।
- चीनेक्सट सूचकांक 0.16 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,995 अंकों पर खुला।
चीन के युआन में मजबूती
- चीन की मुद्रा युआन में सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 196 आधार अंकों की मजबूती है।
- चाइना फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडिंग सिस्टम के मुताबिक, इसमें 196 आधार अंकों की मजबूती के साथ 6.9312 पर है।
- समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के हाजिर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में युआन को प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समता मूल्य से अधिकतम दो फीसदी कमजोर होने या मजबूत होने दिया जा सकता है।
- डॉलर के मुकाबले युआन का केंद्रीय समता मूल्य प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंक बाजार खुलने से पहले बाजार के विविध घटकों द्वारा पेश मूल्य के भारित औसत के बराबर होता है।