नई दिल्ली। अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले निगेटिव संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी, लेकिन फार्मा, ऑटो और FMCG शेयरों में खरीदारी लौटने से बाजार अब हरे निशान पर लौट आए है। फिलहाल (10:00 AM) सेंसेक्स 20 अंक बढ़कर 27275 पर पहुंच गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 5 अंक की मामूली तेजी के साथ 8420 पर है। हालांकि खबरों के चलते एग्रोटेक फूड्स, रामकृष्ण फोर्जिंग, मंगलम ड्रग्स और संगम इंडिया के शेयर 19 फीसदी तक उछल गए है।
यह भी पढ़े: 23 जनवरी को खुलेगा एशिया की सबसे पुरानी एक्सचेंज BSE का IPO, निवेश से पहले जानिए ये 10 अहम बातें
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी जारी
- मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मामूली खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.15 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
- बैंकिंग शेयरों की पिटाई से बाजार पर दबाव दिख रहा है।
- बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी गिरकर 19,125 के स्तर पर आ गया है।
- मेटल और आईटी शेयरों में थोड़ा दबाव दिख रहा है।
- हालांकि ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में खरीदारी आई है।
दिग्गज और मिडकैप शेयरों का हाल
- बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में बीएचईएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंडाल्को, अंबुजा सीमेंट, एचयूएल, टाटा स्टील, ओएनजीसी और कोल इंडिया 4.5-0.8 फीसदी तक उछले हैं।
- हालांकि दिग्गज शेयरों में हीरो मोटो, बजाज ऑटो, गेल, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डीज, एचडीएफसी और जी एंटरटेनमेंट 1.3-0.5 फीसदी तक गिरे हैं।
- मिडकैप शेयरों में टाटा कम्युनिकेशंस, जीई टीएंडडी, कंसाई नेरोलैक, एक्साइड इंडस्ट्रीज और श्रीराम सिटी 2.6-1.4 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि इमामी, पेज इंडस्ट्रीज, टोरेंट फार्मा और ब्रिटानिया 1-0.5 फीसदी तक टूटे हैं।
बाजार में तेजी जारी रहने की उम्मीद
- मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा का कहना है कि प्री बजट रैली इतनी मजबूत नहीं हुई है। लेकिन बाजार ने कुछ समय से बेहतर प्रदर्शन किया है। वहीं GST बिल को लेकर चल रही दुविधा का अंत भी होता नजर आ रहा है।
- जनरल इंश्योरेंस को लेकर जिस तरह से सरकार ने फैसला लिया है उससे उम्मीद लगाई जा सकती है इस बार बजट में खास सेक्टर पर ध्यान दिया जा सकता है। जिसके चलते बाजार तेजी से बढ़ सकता है।
- प्राइवेट सेक्टर बैंक में ग्रोथ की पूरी उम्मीद है जैसे ही आनेवाले तिमाही में अर्थव्यवस्था में सुधार होता है उनका फायदा सबसे अधिक प्राइवेट सेक्टर बैंक और एनबीएफसी रहेगें। जिसके कारण इनमें उछाल देखने को मिल रही है। लिहाजा इन सेक्टर में खरीदारी करने की सलाह होगी।
विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया इन शेयरों का लक्ष्य
- मॉर्गन स्टैनली ने कैडिला हेल्थकेयर पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 439 रुपए का तय किया है।
- यूबीएस ने टीसीएस पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 2800 रुपए का तय किया है।