Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Sensex ने लगाया 2,713 अंकों का गोता, Nifty आया 9200 अंक से नीचे

Sensex ने लगाया 2,713 अंकों का गोता, Nifty आया 9200 अंक से नीचे

कई विश्लेषक पिछले सप्ताह से कह रहे हैं कि आरबीआई के पास जून तक रेपो दर में 0.65 प्रतिशत तक कटौती की गुंजाइश है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: March 16, 2020 16:55 IST
Sensex nosedives 2,713 pts; Nifty gives up 9,200-mark- India TV Paisa

Sensex nosedives 2,713 pts; Nifty gives up 9,200-mark

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस का डर सोमवार को भी घरेलू शेयर बाजारों पर दिखाई दिया। बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 2,713.41 अंक का गोता लगाकर 31,390.07 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सूचकांक निफ्टी 757.80 अंक लुढ़क कर 9,197.40 अंक पर बंद हुआ। बाजार में इस बात की अटकलें हैं कि आरबीआई मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले नीतिगत दर में कटौती कर सकता है। दुनिया के अन्य केंद्रीय बैंकों द्वारा नीतिगत दर में कटौती के बाद यहां भी रेपो दर में कमी किए जाने की मांग की जा रही है।

कारोबार की समाप्ति पर तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 2,713.41 अंक यानी 7.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,390.07 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 757.80 अंक यानी 7.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,197.40 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल सभी शेयर नुकसान में रहे। इंडसइंड में सर्वाधिक नुकसान हुआ। उसके बाद क्रमश: टाटा स्टील, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इंफोसिस और आईटीसी का स्थान रहा।

कारोबारियों के अनुसार आरबीआई के अचानक से संवाददाता सम्मेलन बुलाये जाने से बाजार में और उतार-चढ़ाव आया। कई विश्लेषक पिछले सप्ताह से कह रहे हैं कि आरबीआई के पास जून तक रेपो दर में 0.65 प्रतिशत तक कटौती की गुंजाइश है। बार्कलेज और बोफा जैसी कंपनियों ने भी तीन अप्रैल को होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले कटौती की संभावना जताई है। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर कई प्रकार की पाबंदी से वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका में वैश्विक बाजारों में भी गिरावट रही।

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर के इक्विटी प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के रविवार को अचानक से नीतिगत दर में कटौती के बाद एशिया के अन्य बाजारों में नरमी के साथ घरेलू बाजार शुरूआती कारोबार में गिरावट के साथ खुले। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई 3.40 प्रतिशत, हांगकांग 4.03 प्रतिशत, सोल 3.19 प्रतिशत तथा टोक्यो 2.46 प्रतिशत नीचे आए। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी शुरूआती कारोबार में 8 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी। इस बीच, ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 7.53 प्रतिशत टूटकर 31.30 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। कोरोना वायरस के कारण दुनिया के विभिन्न देशों में अब तक 6,000 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,62,000 संक्रमित हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में सोमवार को इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 110 पहुंच गई है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement