नई दिल्ली। सेंसेक्स की टॉप-10 में से 9 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 56,112 करोड़ रुपए चढ़ गया। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने 2 सितंबर के बाद अपनी सबसे अधिक साप्ताहिक बढ़त दर्ज की। सबसे अधिक लाभ में ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहीं। सप्ताह के दौरान सिर्फ टीसीएस ही ऐसी कंपनी रही जिसके बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई।
टीसीएस पर टाटा और मिस्त्री का दिखा असर
- टीसीएस का मार्केट कैप 5,999.87 करोड़ रुपए घटकर 4,32,197.39 करोड़ रुपए पर आ गया।
- बाकी 9 कंपनियों की बाजार हैसियत में 56,112.71 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।
- सप्ताह के दौरान ओएनजीसी का मार्केट कैप 13,389.36 करोड़ रुपए चढ़कर 2,62,568.3 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
- रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 10,087.57 करोड़ रुपए बढ़कर 3,32,922.08 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
- भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 9,004.85 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 2,06,490.48 करोड़ रुपए रहा।
आईटीसी और इंफोसिस का बढ़ा मार्केट कैप
- आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में 8,968.35 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 2,85,775.45 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
- इंफोसिस की बाजार हैसियत 5,340.38 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 2,26,788.37 करोड़ रुपए रही।
- एचडीएफसी ने सप्ताह के दौरान 4,311.96 करोड़ रुपए जोड़े और उसका बाजार पूंजीकरण 2,00,822.68 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
- हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 2,553.87 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 1,82,840.06 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
- कोल इंडिया की बाजार हैसियत 694.8 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 1,94,038.58 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।
- एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 1,761.57 करोड़ रुपए बढ़कर 3,05,874.93 रुपए पर पहुंच गया।
टीसीएस बनी सेंसेक्स की सबसे बड़ी कंपनी
- टॉप दस कंपनियों की लिस्ट में टीसीएस पहले नंबर पर कायम रही।
- उसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, ओएनजीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी, कोल इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा।
- बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 516.52 अंक (1.96 प्रतिशत) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 174.95 अंक (2.16 प्रतिशत) चढ़ा।