Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. फार्मा-रियल्टी-PSU बैकिंग शेयरों में बिकवाली से बाजार में तेज गिरावट, सेंसेक्स 170 और निफ्टी 50 अंक नीचे

फार्मा-रियल्टी-PSU बैकिंग शेयरों में बिकवाली से बाजार में तेज गिरावट, सेंसेक्स 170 और निफ्टी 50 अंक नीचे

फार्मा, ऑटो, मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी कंपनियों के शेयरों की गिरावट से बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 170 और निफ्टी 50 अंक टूट गया है

Ankit Tyagi
Updated : May 23, 2017 14:38 IST
फार्मा-रियल्टी-PSU बैकिंग शेयरों में बिकवाली से बाजार में तेज गिरावट, सेंसेक्स 170 और निफ्टी 50 अंक नीचे
फार्मा-रियल्टी-PSU बैकिंग शेयरों में बिकवाली से बाजार में तेज गिरावट, सेंसेक्स 170 और निफ्टी 50 अंक नीचे

नई दिल्ली। मंगलवार को बाजार में आई चौतरफा बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार अब दिन के निचले स्तर पर आ गए है। फार्मा, ऑटो, मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी कंपनियों के शेयरों की गिरावट से बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव देखने को मिल रहा है। फिलहाल (12:30 PM) BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 170 अंक की गिरावट के साथ 30408 पर आ गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 अंक गिरकर 9400 के नीचे फिसल गया है।  #ModiGoverment3Saal: मोदी राज में निफ्टी छुएगा 10 हजार का स्तर, इन चुनिंदा शेयरों में बनेगा पैसा

बाजार के लिए 9370 का स्तर बेहद अहम

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वी के शर्मा का कहना है कि निफ्टी 9370 के स्तर पर जब तक बाजार में तेजी की संभावनाएं बनी रहेगी। अगर बाजार इस स्तर को तोड़ता है तो 100 प्वाइंट नीचे और फिसल सकता है। लेकिन मौजूदा समय में बाजार में तेजी की उम्मीद संभावनाएं हैं। जीएसटी के अंतर्गत एफएमसीजी सेक्टर को मौजूदा टैक्स से कम टैक्स दरों का भुगतान करना होगा जिसके चलते इन कंपनियों को थोड़ा फायदा हो सकता है। लेकिन केवल जीएसटी को ही ना ध्यान में रख उन कपनियों में निवेश करें जहां आनेवाले समय में भी बेहतर अर्निंग ग्रोथ देखने को मिल सकती है।यह भी पढ़े: शेयरों में तेजी से पिछले तीन वर्ष में निवेशकों की पूंजी में हुआ 50 लाख करोड़ रुपए का इजाफा

अब क्या करें निवेशक
रेलिगेयर सिक्योरिटीज के (रिटेल ब्रोकिंग) प्रेसिडेंट आशू मदान का कहना है कि ITC और HUL में जिस तरह स मुमेंटम देखने को मिला है उससे इसमें आनेवाले समय में काफी तेजी की उम्मीद है। लिहाजा इस एक्सपायरी में इनमें लॉन्ग पोजिशन बनाने की सलाह होगी।यह भी पढ़ें : LIC को 2016-17 में 1,80,117 करोड़ रुपए की निवेश आय, सरकारी बॉन्डों से हुई कमाई

ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के डायरेक्टर संदीप जैन का कहना है कि टाटा मोटर्स होल्ड करें क्योंकि इसमें सारी नकारात्मक खबरें डिस्काउट हो चुकी हैं। लिहाजा इसमें 420 रुपए के स्तर पर लॉन्ग पोजिशन भी खड़ी की जा सकती है। कोहिनूर फूड्स में गिरावट पर खरीदारी की सलाह होगी। #ModiGoverment3Saal: मोदी के कार्यकाल में निवेशक हुए मालामाल, ऐसे 5 हजार रुपए लगाकर कमाए 3 लाख

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement