नई दिल्ली। दुनियाभर के शेयर बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। NSE पर सभी सेक्टर इंडेक्स 0.25 फीसदी से एक फीसदी तक उछल गए है। फिलहाल (9:22 AM) BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 70 अंक बढ़कर 31136 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 24 अंक बढ़कर 9602 के स्तर पर है। यह भी पढ़े: निफ्टी 5 साल में छुएगा 30 हजार का स्तर, अब इन शेयरों में हैं कमाई का बड़ा मौका
RIL में निवेश फायदेमंद
क्राफ्ट वेल्थ मैनेजमेंट के आशीष कुकरेजा का कहना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और यूरोप की तीसरी सबसे बड़ी तेल कंपनी ब्रिटिश पेट्रोलियम के बीच हुआ करार किया है उससे पेट्रोल पंप और एविएशन फ्यूल में निवेश करने की योजना पेट्रोलियम सेगमेंट में काफी तेजी देखने को मिलेगी। जिसके चलते रिलायंस में तेजी है। लिहाजा इसमें लंबी अवधि के लिए निवेश करने की सलाह होगी। यह भी पढ़े: पेट्रोल 1.12 रुपए और डीजल 1.24 रुपए प्रति लीटर हुआ सस्ता, अब रोजाना बदलेंगी कीमतें
रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम बदलने के फैसले से OMCs पर क्या होगा असर
16 जून से ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रोज पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव करेंगी। इस पर बात करते हुए ओएनजीसी के पूर्व चेयरमैन आर एस शर्मा का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दामों के लेकर सरकार स्पष्ट रुप से सामने नहीं आ रही है। क्योंकि ऑयल बिजनेस में रोज थोड़े बहुत उतार -चढ़ाव देखने को मिलते है लेकिन इस तरह से कोई फैसला सिर्फ डीलर्स पर अतिरिक्त बोझ डालेगा। इससे सरकारी कंपनियां भी दबाव में आयेगी।सीएलएसए की हालिया रिपोर्ट में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में बिकवाली और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी की राय दी गई है। यह भी पढ़े:NPCI अगले 1 महीने में जारी करेगा RuPay क्रेडिट कार्ड, फास्ट ट्रांजैक्शंस के साथ-साथ मिलेंगी कई सविधाएं
एयूएम कैपिटल के रिसर्च हेड राजेश अग्रवाल का कहना है कि कल से ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रोज पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव करने की योजना आनेवाले समय में किस तरह से काम करती है यह कहना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से ऑयल एंड गैस सेक्टर में काफी तेजी देखने को मिली थी। जिसके चलते इनमें मुनाफावसूली की जा रही है। बीपीसीएल, आईओसी, एचपीसीएल में मौजूदा स्तर से 3-4 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिलती है तो इनमें खरीदारी करने की सलाह होगी।