नई दिल्ली। अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतो के दम पर घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 70 अंक और एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक उछल गया है। आज के कारोबार में जेपी ग्रुप के सभी शेयर 10 फीसदी तक और मिडकैप कंपनी अलकली मेटल्स और के एम शुगर्स 15 फीसदी तक बढ़ गए है।
ऑटो और फार्मा में खरीदारी
- एनएसई पर फार्मा और ऑटो इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है।
- एनएसई पर फार्मा इंडेक्स 0.50 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.30 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.49 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.39 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।
- एनएसई पर गिरने वाले इंडेक्स में आईटी इंडेक्स 0.40 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.45 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.32 फीसदी और बैंक निफ्टी 0.30 फीसदी शामिल हैं।
फॉर्च्यून फिस्कल के डायरेक्टर जगदीश ठक्कर के मुताबिक बाजार छोटी अवधि में थोड़ा कमजोर हो सकता है। निफ्टी में 8700 का अहम स्तर बना हुआ है। मौजूदा समय में बाजार 30-40 अंक और गिर सकता है लेकिन उसके बाद बाजार में स्थिरता देखने को मिल सकती है। लिहाजा जिन निवेशकों ने निफ्टी में खरीदारी की है उन्हें पोजिशन होल्ड करनी चाहिए। हालांकि क्रेडिट पॉलिसी के अच्छी खबर के बाद बाजार में अगली तेजी नतीजों से आएगी और जिसके चलते कॉपोर्रेट सेक्टर से शेयरों में तेजी देखने को मिलेगी। तब तक बाजार एक सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आएगा। लिहाजा निफ्टी में निचले स्तर पर 8700 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की जा सकती है।
- प्रकाशदीवानडॉटइन के प्रकाश दीवान कहते हैं लंबी अवधि के लिए इन्वेस्टर्स रुचिरा पेपर्स पर दांव लगा सकते है। लक्ष्य 111 रुपए रहेगा।
नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। शेयर पर दी गई राय एक्सपर्ट्स की है। paisa.khabarindiatv.com ने अपनी को राय नहीं दी है।