मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों बीएसई और एनएसई के सूचकांक सोमवार को एक बार फिर नई ऊंचाई पर बंद हुए। लोकसभा चुनावों में भाजपा को मिली शानदार जीत से निवेशक की धारणा मजबूत बनी हुई है। उन्हें केंद्र में सत्ता संभालने वाली नई सरकार से काफी उम्मीद बंधी हैं। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स बढ़त के साथ 39,536.23 अंक पर खुला और अंत में 248.57 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,683.29 अंक पर बंद हुआ।
कारोबार की समाप्ति पर यह सेंसेक्स का अब तक का सर्वोच्च स्तर रहा है। हालांकि, कारोबार के दौरान एक समय यह 39,821.94 अंक की ऊंचाई तक चला गया था बाद में नीचे में यह 39,353.16 अंक गिरा। पूरे कारोबार के दौरान इसमें 468.78 अंक का उतार-चढ़ाव आया। इसी प्रकार, निफ्टी 11,855.50 अंक पर खुला और अंत में 80.65 अंक अर्थात 0.68 प्रतिशत उछलकर 11,924.75 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी निफ्टी का यह अब तक का सर्वोच्च बंद स्तर है।
सेंसेक्स पिछले दो सत्रों में 872 अंक मजबूत हुआ जबकि निफ्टी 268 अंक चढ़ा। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में टाटा स्टील सर्वाधिक लाभ में रहा और इसमें 5.78 प्रतिशत की तेजी आई। उसके बाद येस बैंक, एनटीपीसी, एल एंड टी, एक्सिस बैंक, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा दोनों एचडीएफसी, वेदातंता, एचयूएल, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एचसीएल, टीसीएस तथा आईटीसी 3.79 प्रतिशत तक चढ़ गए।
दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, आरआईएल, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, मारुति, बजाज आटो, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, कोल इंडिया, हीरो मोटो कॉर्प, सन फार्मा तथा इंफोसिस नुकसान में रहे। इनमें 2.37 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।
शेयर बाजारों के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 2,026.33 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 195.35 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।
बाजार में तेजी से निवेशकों की संपत्ति दो दिन में 3.86 लाख करोड़ रुपए बढ़ी
पिछले दो कारोबार सत्र में सेंसेक्स 872 अंक मजबूत हुआ है जिससे निवेशकों की संपत्ति इन दो दिनों में 3.86 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स पिछले दो कारोबारी सत्रों में 871.9 अंक मजबूत हुआ। सोमवार को सेंसेक्स 248.57 अंक की तेजी के साथ 39,683.29 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में तेजी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,86,220.41 करोड़ रुपए बढ़कर 1,54,11,395.90 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। गुरुवार को कारोबार समाप्त होने पर बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 1,50,25,175.49 करोड़ रुपये था। इससे पहले 23 मई को मतगणना के दिन सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 40,124.96 अंक का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छू लिया था।