Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सेंसेक्स और निफ्टी में सुस्त कारोबार, मेटल रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में लौटी खरीदारी

सेंसेक्स और निफ्टी में सुस्त कारोबार, मेटल रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में लौटी खरीदारी

सेंसेक्स 6 अंक की मामूली तेजी के साथ 26598 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 6 अंक बढ़कर 8188 के स्तर पर है।

Ankit Tyagi
Published on: January 03, 2017 10:32 IST
सेंसेक्स और निफ्टी में सुस्त कारोबार, मेटल रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में लौटी खरीदारी- India TV Paisa
सेंसेक्स और निफ्टी में सुस्त कारोबार, मेटल रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में लौटी खरीदारी

नई दिल्ली। मंगलवार के कारोबारी सत्र में एशियाई बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के साथ-साथ बैंकिंग, मेटल और रियल्टी शेयरों में खरीदारी लौटने का असर बेंचमार्क इंडेक्स पर देखने को मिल रहा है। फिलहाल (10:15 AM) BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 6 अंक की मामूली तेजी के साथ 26598 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 6 अंक बढ़कर 8188 के स्तर पर है।

सेक्टर इंडेक्स का हाल

  • मंगलवार के सत्र में बाजार को मिड और स्मॉलकैप शेयरों से कुछ सहारा जरूर मिल रहा है।
  • बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
  •  बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा।
  • आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी के ऑटो, आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है।
  • निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.3 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.4 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

GST काउंसिल की अहम बैठक पर टिकी है बाजार की नजरें

  • आज जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली है।
  • इस बैठक में डुअल कंट्रोल पर फैसला होने की उम्मीद है।
  • ड्यूल कंट्रोल के तहत केंद्र औऱ राज्यों के टैक्स अधिकारियों का अधिकार क्षेत्र तय किया जाना है।
  • पिछली सभी बैठकों में डुअल कंट्रोल पर आम राय नहीं बन पाई थी।
  • जीएसटी के चलते एक्सपोर्टर्स पर होने वाले असर पर भी चर्चा होगी।
  • वाणिज्य मंत्रालयएक्सपोर्टर्स जो कच्चे माल इस्तेमाल करते हैं उस पर जीएसटी नहीं लगाने के पक्ष में है।
  • संभावना है कि आज की बैठक में कच्चे माल पर प्रस्तावित जीएसटी पर विवाद को सुलझाने की कोशिश होगी।
  • इस बैठक में वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन भी हिस्सा लेंगी।
  • वाणिज्य मंत्रालय एक्सपोर्टर्स के लिए कच्चे माल पर जीएसटी न लगाने के पक्ष में है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement