नई दिल्ली। अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले दुनियाभर के शेयर बाजारों में सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है। इन्हीं संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मामूली गिरावट के साथ हुई है। फिलहाल (9:30 AM) BSE का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 30 अंक गिरकर 26666 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20 अंक गिरकर 8203 पर आ गया है।
ये भी पढ़े: Top Picks: 2017 में इन 5 भरोसेमंद शेयरों पर लगाएं दांव, लॉन्ग टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद
बैंकिंग, मेटल और FMCG शेयरों में गिरावट
- NSE पर बैंकिंग, मेटल और FMCG इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है।
- PSU और प्राइवेट बैंकिंग इंडेक्स आधा फीसदी गिरकर दिन के निचले स्तर पर आ गए है।
- हालांकि, IT, मीडिया और फार्मा इंडेक्स आधा फीसदी तक बढ़ गए है।
ये भी पढ़े: Best Way: 100 रुपए से सस्ते इन शेयरों में बड़े रिटर्न की उम्मीद, इन्वेस्टर्स उठाएं फायदा
इन चुनिंदा मिडकैप शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी
- मिडकैप शेयरों में शामिल HCC, वॉकहार्ट, माइंडट्री और KPIT टेक का शेयर 3-7 फीसदी तक उछल गए है।
फेडरल रिजर्व की बैठक के फैसले का इंतजार
- मायस्टॉकरिसर्च हेड लोकेश उप्पल का कहना है कि काफी हद तक उम्मीद है कि आज की तेजी आगे भी बरकरार रह सकती है। दरअसल पिछले कुछ समय में जो भी निगेटिव इवेंट आने वाले थे उनका असर बाजार पर पहले ही देखने को मिला, ऐसे में अब यूएस फेड के दरों में बढ़ोतरी का अंदाजा तो बाजार को पहले से ही है।
- बाजार ने यूएस फेड के ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी का अंदाजा लगा लिया है, और यही वजह थी कि आज अच्छी तेजी देखने को मिली है। लिहाजा, यूएस फेड के दरों में बढ़ोतरी से बाजार पर खास असर नहीं होगा बल्कि तेजी देखने को मिल सकती है क्योंकि बाकी के निगेटिव खबरों का असर लगभग खत्म हो चुका है।
ये भी पढ़े: हर महीने 500 रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम